सरायकेला: सरायकेला के गम्हरिया स्थित श्रीराम डिवाइन इंग्लिश स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल कोल्हान प्रमंडल कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कार्यकर्ताओं संग विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि राजद एक सशक्त जनाधार वाली पार्टी है.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनना तय है.
22 सीटों पर दावेदारी पेश करेगा राजद
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि राजद आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगा. हालांकि अंतिम निर्णय आलाकमान महागठबंधन दल की बैठक में लेंगे.
विस चुनाव में एनडीए की हार तयः सुरेश पासवान
वहीं कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार एनडीए सरकार की फजीहत हुई है, ठीक उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन को राजद नेत्री अनीता यादव और शारदा देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच का संचालन महासचिव वीरेंद्र यादव ने किया.
महागठबंधन में राजद की हो रही अनदेखी: पुरेंद्र
कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन दल में राजद के शामिल होने के बावजूद निगरानी समिति, 20 सूत्री, निकाय बोर्ड के अध्यक्षों में राजद कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. राजद कार्यकर्ताओं के चलते ही पिछले 25 सालों से सरायकेला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा इस विधानसभा में राजद की मजबूती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
सम्मेलन में ये भी थे मौजूद
सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, ममता भुईंया, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण रजत, महिला नेत्री अनीता यादव और शारदा देवी मौजूद रहीं.कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नियुक्त महासचिव श्रीराम यादव ने की. कार्यक्रम में युवा राजद अध्यक्ष उदित यादव, कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के अध्यक्ष व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-