गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह जिस थार में सवारी कर रहे थे, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में उसका मोटा चालान काटने की ख़बर आई थी, लेकिन अब बादशाह ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है.
गुरुग्राम में कटा था चालान : दरअसल गुरुग्राम में गायक करण औजला का 15 दिसंबर 2024 को लाइव कॉन्सर्ट था. रैपर बादशाह इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए जिस थार से जा रहे थे. पुलिस ने उसका साढ़े 15 हजार रुपये का चालान किया. ऐसी ख़बर आई थी. आरोप था कि थार रॉन्ग साइड से जा रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थार चालक का 15,500 रुपए का चालान काट दिया था. हालांकि जिस थार का चालान कटा है. वो बादशाह की नहीं है. वो थार पानीपत के किसी युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों ने रॉन्ग साइड जाने से आपत्ति जताई और गुरुग्राम पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की अपील की थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया था जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी.
रैपर बादशाह ने दी सफाई : हालांकि अब रैपर बादशाह ने इस ख़बर के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए पूरे मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ना तो उनके पास कोई थार है और वे ना कोई थार चला रहे थे. बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भाई थार तो है भी नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मुझे तो सफेद रंग की वेलफायर(Toyota) में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्राइव करते हैं, चाहे गाड़ियां हो या फिर चाहे कोई गेम".
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसा सोनीपत का ट्रांसपोर्टर, महिला ने वसूले 30 लाख रुपए, कारोबारियों को बनाती थी शिकार