ETV Bharat / state

पलामू में दुष्कर्म पीड़िता की बहन की बालिका गृह में मौत, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का हुआ पोस्टमार्टम - Rape Victim Sister Dies In Palamu - RAPE VICTIM SISTER DIES IN PALAMU

Minor girl died in Palamu. एक बार फिर पलामू का बालिका गृह चर्चा में है. बालिका गृह में रह रही एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है. जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी के अनुसार बच्ची को बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि बालिका गृह के दस्तावेज में बच्ची को फरीका का दौरा पड़ने का जिक्र है.

Rape Victim Sister Dies In Palamu
पलामू का बालिका गृह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 5:35 PM IST

पलामूः बालिका गृह में एक बच्ची की मौत हो गई है. मृत बच्ची दुष्कर्म पीड़िता की बहन थी. बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी और उसका इलाज चल रहा था. पलामू बालिका गृह में बच्ची की मौत के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

दुष्कर्म पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ बालिका गृह में रह रही थी बच्ची

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जून 2023 में पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक अनाथ बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दुष्कर्म पीड़िता और उसकी 10 वर्षीय बहन को पुलिस की पहल पर बालिका गृह लाया गया था. 2023 से दोनों बहन बालिका गृह में रह रही थी. करीब एक महीने पहले दोनों बहन मेदिनीनगर थाना इलाके में लावारिस हालात में मिली थी. दोनों बालिका गृह से निकल कर बाहर चली गई थीं. इसके बाद में बालिका गृह प्रबंधन दोनों के रेस्क्यू कर दोबारा ले गई थी.

बाल सरंक्षण पदाधिकारी के अनुसार बच्ची को था बुखार

इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि बच्ची की तबीयत खराब थी, उसे बुखार था. जानकारी मिलने के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया है. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

बालिका गृह के दस्तावेज में बच्ची को फरीका का दौरा पड़ने का है जिक्र

इधर, बालिका गृह के दस्तावेज में कहा गया है कि बच्ची को फरीका का दौरा पड़ने के बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पिछले कुछ महीने से पलामू बालिका गृह चर्चा में है. एक सप्ताह पहले बाल गृह से साहिबगंज का एक बच्चा फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें-

पलामू बालिका गृह से बच्ची फरार, पुलिस की स्पेशल टीम तलाश में जुटी

पलामू उज्ज्वला गृह के बच्ची की रिम्स में हुई मौत, बाल गृह और उज्ज्वला गृह में लगातार जा रही है जान

पलामू में नाबालिग लड़की से दुष्कर्मः मारपीट के बाद मृत समझकर खेत में फेंका, वाराणसी में चल रहा इलाज

पलामूः बालिका गृह में एक बच्ची की मौत हो गई है. मृत बच्ची दुष्कर्म पीड़िता की बहन थी. बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी और उसका इलाज चल रहा था. पलामू बालिका गृह में बच्ची की मौत के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया. उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

दुष्कर्म पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ बालिका गृह में रह रही थी बच्ची

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जून 2023 में पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक अनाथ बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दुष्कर्म पीड़िता और उसकी 10 वर्षीय बहन को पुलिस की पहल पर बालिका गृह लाया गया था. 2023 से दोनों बहन बालिका गृह में रह रही थी. करीब एक महीने पहले दोनों बहन मेदिनीनगर थाना इलाके में लावारिस हालात में मिली थी. दोनों बालिका गृह से निकल कर बाहर चली गई थीं. इसके बाद में बालिका गृह प्रबंधन दोनों के रेस्क्यू कर दोबारा ले गई थी.

बाल सरंक्षण पदाधिकारी के अनुसार बच्ची को था बुखार

इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि बच्ची की तबीयत खराब थी, उसे बुखार था. जानकारी मिलने के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया है. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

बालिका गृह के दस्तावेज में बच्ची को फरीका का दौरा पड़ने का है जिक्र

इधर, बालिका गृह के दस्तावेज में कहा गया है कि बच्ची को फरीका का दौरा पड़ने के बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पिछले कुछ महीने से पलामू बालिका गृह चर्चा में है. एक सप्ताह पहले बाल गृह से साहिबगंज का एक बच्चा फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें-

पलामू बालिका गृह से बच्ची फरार, पुलिस की स्पेशल टीम तलाश में जुटी

पलामू उज्ज्वला गृह के बच्ची की रिम्स में हुई मौत, बाल गृह और उज्ज्वला गृह में लगातार जा रही है जान

पलामू में नाबालिग लड़की से दुष्कर्मः मारपीट के बाद मृत समझकर खेत में फेंका, वाराणसी में चल रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.