ETV Bharat / state

कोटपूतली में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : पूर्व सीएम गहलोत पहुंचे अस्पताल, कहा- बेटी के साथ बर्बरता अक्षम्य है - कोटपूतली में रेप पीड़िता पर फायरिंग

कोटपूतली जिले के प्रागपुरा में राजीनामा करने से इनकार करने पर दुष्कर्म पीड़िता पर बेरहमी से हमला करने के मामले में अब राजनीति हो रही है. भाजपा विधायक ने इस मामले में पूर्व मंत्री पर आरोप लगाए तो कांग्रेस के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के दो मंत्री भी पीड़िता और उसके परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे.

Attack on Rape victim
Attack on Rape victim
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 6:06 PM IST

पूर्व सीएम गहलोत पहुंचे अस्पताल.

जयपुर. राजीनामा करने से इनकार करने पर कोटपूतली में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने सोमवार को चार सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई और यह कमेटी सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली. इस बीच वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए. इसके जवाब में विराटनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने प्रदेश की भजनलाल सरकार और भाजपा पर निशाना साधा.

महिला सुरक्षा प्राथमिकता हो- गहलोत : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार किसी की भी हो, जिस तरह इस बेटी के साथ बर्बरता की गई है, वह अक्षम्य है. भाजपा ने चुनाव में महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाया था. ऐसे में महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन आज हर दिन जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में एक एएसआई को सस्पेंड किया गया है, वह नाकाफी है. एसपी और आईजी से बात की है, जिस भी स्तर पर लापरवाही रही है, जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें. दुष्कर्म पीड़िता को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से किया हमला, खुद भी ट्रेन की चपेट में आया आरोपी

संजय शर्मा बोले, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा : वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि बेटी के साथ इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से बात करके यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी की किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का आरोप है कि परिवाद देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में भी जो दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

गोपाल शर्मा का पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर आरोप : इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. गोपाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिजनों ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़िता को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था और परिजनों ने साफ तौर पर पूर्व मंत्री पर आरोप लगाए हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

इंद्राज गुर्जर ने सरकार को लपेटा : विराटनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि ये अधूरी जानकारी के साथ काम कर रहे हैं. इन्हें ध्यान होना चाहिए कि राजेंद्र यादव विधायक नहीं हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इन्हें अहसास ही नहीं है कि इनकी सरकार बन चुकी है. ये बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. जहां यह घटना हुई, वो विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. राजेंद्र यादव न तो वहां के विधायक कभी थे और न आज हैं. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जबरदस्ती किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है. ये बेटी तीन दिन से यहीं है और इन्हें आज याद आई है.

पूर्व सीएम गहलोत पहुंचे अस्पताल.

जयपुर. राजीनामा करने से इनकार करने पर कोटपूतली में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने सोमवार को चार सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई और यह कमेटी सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली. इस बीच वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए. इसके जवाब में विराटनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने प्रदेश की भजनलाल सरकार और भाजपा पर निशाना साधा.

महिला सुरक्षा प्राथमिकता हो- गहलोत : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार किसी की भी हो, जिस तरह इस बेटी के साथ बर्बरता की गई है, वह अक्षम्य है. भाजपा ने चुनाव में महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाया था. ऐसे में महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन आज हर दिन जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में एक एएसआई को सस्पेंड किया गया है, वह नाकाफी है. एसपी और आईजी से बात की है, जिस भी स्तर पर लापरवाही रही है, जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें. दुष्कर्म पीड़िता को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से किया हमला, खुद भी ट्रेन की चपेट में आया आरोपी

संजय शर्मा बोले, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा : वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि बेटी के साथ इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से बात करके यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी की किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का आरोप है कि परिवाद देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में भी जो दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

गोपाल शर्मा का पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर आरोप : इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. गोपाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिजनों ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़िता को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था और परिजनों ने साफ तौर पर पूर्व मंत्री पर आरोप लगाए हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

इंद्राज गुर्जर ने सरकार को लपेटा : विराटनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि ये अधूरी जानकारी के साथ काम कर रहे हैं. इन्हें ध्यान होना चाहिए कि राजेंद्र यादव विधायक नहीं हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इन्हें अहसास ही नहीं है कि इनकी सरकार बन चुकी है. ये बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. जहां यह घटना हुई, वो विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. राजेंद्र यादव न तो वहां के विधायक कभी थे और न आज हैं. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जबरदस्ती किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है. ये बेटी तीन दिन से यहीं है और इन्हें आज याद आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.