ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़ित ने मांगी इच्छा मृत्यु; गले में तख्ती डालकर महिलाओं संग पहुंची एसपी ऑफिस - Banda news - BANDA NEWS

बांदा जिले में रेप की शिकार एक पीड़िता सोमवार को इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर गले में तख्ती डालकर एसपी ऑफिस पहुंची, और सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया

इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर प्रदर्शन
इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर प्रदर्शन (Photo Credit ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:21 PM IST

बांदा: यूपी के बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर अपने गले में एक तख्ती डालकर कुछ महिलाओं के साथ पहुंच गई. पीड़ित महिला ने तख्ती में गांव के ही रहने वाले 2 युवकों पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. और पुलिस की ओर से पूरे मामले में कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया. इसके साथ ही पीड़ित महिला ने इच्छा मृत्यु की मांग की.

न्याय मांगने एसपी ऑफिस पहुंची महिला
न्याय मांगने एसपी ऑफिस पहुंची महिला (Photo Credit ETV Bharat)

पीड़ित महिला ने तख्ती में लिखा था कि, मेरे साथ 2 लोगों ने दुष्कर्म किया है. और पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है. इसलिए मेरी मुख्यमंत्री से मांग है कि, मुझे इच्छा मृत्यु दी जाए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और एक आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को अपने गांव की कुछ महिलाओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. जहां पर इसने अपने गांव के रहने वाले दिनेश और गया नाम के 2 युवकों पर 3 जून की रात में घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. साथ ही उसने पुलिस के द्वारा पूरे मामले में कोई सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया. और इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर गले में एक तख्ती डालकर एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

सीओ अंबुजा त्रिवेदी के मुताबिक, इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पहले इस महिला ने 3 जून को अपने घर में चोरी की घटना होने की बात पुलिस को बताई थी. और अब उसने 2 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : मर गई मानवता; सरकारी अस्पताल में तड़पती रही 13 साल की रेप पीड़िता, खुले में पैदा हो गया मृत बच्चा, नहीं पसीजे डॉक्टर

बांदा: यूपी के बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर अपने गले में एक तख्ती डालकर कुछ महिलाओं के साथ पहुंच गई. पीड़ित महिला ने तख्ती में गांव के ही रहने वाले 2 युवकों पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. और पुलिस की ओर से पूरे मामले में कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया. इसके साथ ही पीड़ित महिला ने इच्छा मृत्यु की मांग की.

न्याय मांगने एसपी ऑफिस पहुंची महिला
न्याय मांगने एसपी ऑफिस पहुंची महिला (Photo Credit ETV Bharat)

पीड़ित महिला ने तख्ती में लिखा था कि, मेरे साथ 2 लोगों ने दुष्कर्म किया है. और पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है. इसलिए मेरी मुख्यमंत्री से मांग है कि, मुझे इच्छा मृत्यु दी जाए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और एक आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को अपने गांव की कुछ महिलाओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. जहां पर इसने अपने गांव के रहने वाले दिनेश और गया नाम के 2 युवकों पर 3 जून की रात में घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. साथ ही उसने पुलिस के द्वारा पूरे मामले में कोई सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया. और इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर गले में एक तख्ती डालकर एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

सीओ अंबुजा त्रिवेदी के मुताबिक, इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पहले इस महिला ने 3 जून को अपने घर में चोरी की घटना होने की बात पुलिस को बताई थी. और अब उसने 2 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : मर गई मानवता; सरकारी अस्पताल में तड़पती रही 13 साल की रेप पीड़िता, खुले में पैदा हो गया मृत बच्चा, नहीं पसीजे डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.