आगरा : आगरा में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) ने शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा (बीएएमएस) के साथ रेप किया. छात्रा का आरोप है कि ट्रैफिक में सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) से उसकी दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई. इसके बाद आरोपी टीएसआई ने शादी करने का वादा किया, जिससे वो उसके झांसे में आ गई. इसके बाद आरोपी टीएसआई ने उसे किराए पर फ्लैट दिलाया. जहां पर उसके साथ पति की तरह रहने लगा और शारीरिक शोषण किया. इसके बाद पत्नी से बात होने पर पोल खुली.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल की छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान बयान कराए जाएंगे. आरोपी ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. पीड़िता एटा जिले की मूल निवासी है. वह एक काॅलेज से बीएएमएस कर रही है. छात्रा ने बताया कि पेइंग गेस्ट में रह रही थी. आठ माह पहले उसकी मुलाकात रामबाग चैराहा पर सुरेंद्र सिंह से हुई. आरोपी सुरेंद्र सिंह अलीगढ़ का रहने वाला है. सुरेंद्र सिंह ने उससे दोस्ती की और खुद को अविवाहिता बताया. आरोपी ने उससे प्यार का इजहार किया. कहा कि वो उसे पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है. इसी के बाद आरोपी सुरेंद्र ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर लिया. जहां पर दोनों साथ साथ रहने लगे. छात्रा का आरोप है कि सुरेंद्र ने उसका शारीरिक शोषण किया और विरोध करने पर शादी करने का झांसा दिया.
एक काॅल से खुली असलियत : छात्रा के अनुसार कुछ दिन पहले आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह छुट्टी पर अपने घर गया. तभी मैंने उसे काॅल किया. उसका काॅल एक महिला ने उठाया. जिसने कहा कि वो सुरेंद्र सिंह की पत्नी है. इसके बाद सुरेंद्र सिंह की हकीकत सामने आ गई कि वो पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस पर मैंने उससे शिकायत की तो उसने मुझे धमकाया और चुप रहने को कहा. इसके बाद मैंने किसी तरह से हिम्मत जुटा कर पुलिस से शिकायत की.
सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह तीन जनवरी को चार दिन की छुट्टी पर गया है. उसे 8 जनवरी को ड्यूटी पर आना था, मगर अभी तक नहीं आया है. विभागीय कर्मचारियों ने गैरहाजिर होने पर संपर्क की कोशिश की, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. आरोपी के गैरहाजिर होने के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं है. 16 जनवरी को टीएसआई सुरेंद्र सिंह की फाइल खोल दी गई थी. एसीपी ट्रैफिक सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि आरोपी टीएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है.
पत्नी और छात्रा में हुआ विवाद : जब टीएसआई की करतूत की जानकारी छात्रा को हुई तो उसने शिकायत की. धोखेबाजी पर देख लेने की धमकी दी. इधर, टीएसआई की पत्नी ने घर पर हंगामा किया और बहाना करके छात्रा से मिली. इस पर दोनों में दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत की. जिस पर पहले पुलिस ने आरोपी टीएसआई को बुलाया तो वो नहीं आया. गैरहाजिर होने की जानकारी होने पर अधिकारियों से शिकायत की. जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें : IAS की तैयारी कर रही युवती से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में 10वीं की छात्रा से रेप, स्कूल छोड़ने के बहाने गांव के युवक ने बनाया हवस का शिकार