खैरथल. खैरथल की महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने अलवर की खुली जेल से गिरफ्तार किया है. किशनगढ़ बास डिप्टी सुरेश चंद ने बताया कि कोटकासिम थाना की एक महिला ने थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. उसका आरोप था कि आरोपी कृष्ण उर्फ लादेन व उसके एक अन्य साथी ने उसके साथ डरा धमकाकर कई जगह पर दुष्कर्म किया.
आरोपी अलवर की खुली जेल में सजा काट रहा है. रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच की. मामला सही पाए जाने पर आरोपी को अलवर की खुली जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी कृष्ण लादी उर्फ लादेन पर हत्या सहित अन्य कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था. साथ ही रिमांड पूरा होने पर आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
पढ़ें: बाड़मेर में नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी शिक्षक फरार
आरोपी के अन्य साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि अलवर जिला हरियाणा, मेवात, दिल्ली से सटा होने के कारण बदमाशों का यहां आना-जाना रहता है, जो क्षेत्र में लोकल बदमाश गैंग से संपर्क कर बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं और खुद सुरक्षित बच निकलते हैं. कोई बड़ा सबूत पुलिस के पास नहीं होने पर बड़े अपराधी बच जाते हैं. जिसके कारण उन पर शिकंजा कसना मुस्किल हो जाता है. हालांकि पुलिस समय-समय पर दबिश देकर बदमाशों को पकड़ती है.