ETV Bharat / state

किरण चौधरी की नाराजगी पर बोले राव दान सिंह के बेटे अक्षत- मिस कॉम्यूनिकेशन हुआ, किसी तरह का नहीं गैप - Rao Akshat Singh on Kiran Chaudhary - RAO AKSHAT SINGH ON KIRAN CHAUDHARY

Rao Akshat Singh on Kiran Chaudhary: किरण चौधरी का नाराजगी पर भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के बेटे ने प्रतिक्रिया दी है. राव अक्षत सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है.

Rao Akshat Singh on Kiran Chaudhary:
Rao Akshat Singh on Kiran Chaudhary: (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 21, 2024, 1:44 PM IST

किरण चौधरी की नाराजगी पर बोले राव दान सिंह के बेटे अक्षत- मिस कॉम्यूनिकेशन हुआ, किसी तरह का नहीं गैप (Etv Bharat)

चरखी दादरी: भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के बेटे और यूथ कांग्रेस लीडर राव अक्षत सिंह ने कहा कि पूर्व सीएलपी लीडर व विधायक किरण चौधरी की प्रचार से दूरी नहीं, बल्कि मिस कम्यूनिकेशन हुआ. जिसे गलती मानकर अब एक हो गए हैं. राव दान सिंह का अब किरण से किसी तरह का गैप नहीं है. किरण चौधरी व श्रुति चौधरी के अलावा पूरे हरियाणा के एसकेआरके गुट के साथ-साथ बड़े लीडर दादरी में 22 मई को होने वाली राहुल गांधी की रैली में एकजुटता का परिचय देंगे.

'कांग्रेस में नहीं कोई गैप': यूथ कांग्रेस लीडर राव अक्षत सिंह ने दादरी हलके के कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों को दादरी में 22 मई को राहुल गांधी की होने वाली रैली का न्योता दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि किरण चौधरी के साथ कोई गिला-शिकवा नहीं है. पार्टी की सीनियर लीडर किरण इग्नोर नहीं होगी और उन्हें पूरा मान-सम्मान देंगे. पूरे प्रचार में वो साथ दिखाई देंगी और इस बार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस अपनी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी.

'राहुल गांधी की रैली में दिखेगी कांग्रेस की एकता': राव अक्षत सिंह ने दावा किया कि राहुल गांधी की 22 मई की दादरी रैली में बदलाव की फिजा बदलेगी. पीएम मोदी की 23 मई को महेंद्रगढ़ की रैली के आगे राहुल गांधी की रैली का ज्यादा जलवा दिखेगा. पूरे हरियाणा में इंडिया गठबंधन की लहर है और सभी सीटों पर जनता चुनावी परिणाम बदलते हुए इंडिया गठबंधन को जीताकर इतिहास बनाएगी.

ये भी पढ़ें- "बार-बार हो रही बेइज्जती, मारने और ख़त्म करने की हो रही साज़िश"...कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज़ आरोप - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम कटने पर बोली किरण चौधरी- जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं - Kiran Chaudhary

किरण चौधरी की नाराजगी पर बोले राव दान सिंह के बेटे अक्षत- मिस कॉम्यूनिकेशन हुआ, किसी तरह का नहीं गैप (Etv Bharat)

चरखी दादरी: भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के बेटे और यूथ कांग्रेस लीडर राव अक्षत सिंह ने कहा कि पूर्व सीएलपी लीडर व विधायक किरण चौधरी की प्रचार से दूरी नहीं, बल्कि मिस कम्यूनिकेशन हुआ. जिसे गलती मानकर अब एक हो गए हैं. राव दान सिंह का अब किरण से किसी तरह का गैप नहीं है. किरण चौधरी व श्रुति चौधरी के अलावा पूरे हरियाणा के एसकेआरके गुट के साथ-साथ बड़े लीडर दादरी में 22 मई को होने वाली राहुल गांधी की रैली में एकजुटता का परिचय देंगे.

'कांग्रेस में नहीं कोई गैप': यूथ कांग्रेस लीडर राव अक्षत सिंह ने दादरी हलके के कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों को दादरी में 22 मई को राहुल गांधी की होने वाली रैली का न्योता दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि किरण चौधरी के साथ कोई गिला-शिकवा नहीं है. पार्टी की सीनियर लीडर किरण इग्नोर नहीं होगी और उन्हें पूरा मान-सम्मान देंगे. पूरे प्रचार में वो साथ दिखाई देंगी और इस बार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस अपनी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी.

'राहुल गांधी की रैली में दिखेगी कांग्रेस की एकता': राव अक्षत सिंह ने दावा किया कि राहुल गांधी की 22 मई की दादरी रैली में बदलाव की फिजा बदलेगी. पीएम मोदी की 23 मई को महेंद्रगढ़ की रैली के आगे राहुल गांधी की रैली का ज्यादा जलवा दिखेगा. पूरे हरियाणा में इंडिया गठबंधन की लहर है और सभी सीटों पर जनता चुनावी परिणाम बदलते हुए इंडिया गठबंधन को जीताकर इतिहास बनाएगी.

ये भी पढ़ें- "बार-बार हो रही बेइज्जती, मारने और ख़त्म करने की हो रही साज़िश"...कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज़ आरोप - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम कटने पर बोली किरण चौधरी- जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं - Kiran Chaudhary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.