कुचामनसिटी : कुचामन के 5 व्यापारियों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने के मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी व्यापारियों की रिपोर्ट पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर उच्च स्तर पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच भी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि रोहित गोदारा के स्थानीय स्तर पर किन किन लोगों से तार जुड़े हैं. वहीं, पीड़ित व्यापारियों को सावधान और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और उन्हें सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है.
डीडवाना एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि हमें व्यापारियों से शिकायतें मिली हैं, जिसके आधार पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा तीन व्यापारियों की रिपोर्ट भी पुलिस को मिली है. फिलहाल पुलिस वॉइस रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है, ताकि मामले की पूरी तरह से तहकीकात की सके और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं. उन्होंने बताया कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, ताकि कॉल करने वालों के बारे में पता चल सके. इसके अलावा यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन व्यापारियों के नंबर उनके पास कहां से आए.
इसे भी पढ़ें - कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत
डीडवाना एसपी ने आगे बताया कि कुचामन पुलिस इस फिरौती मामले में जिन लोगों पर गैंग से जुड़े होने का शक है, उनके कॉल डिटेल खंगाल रही है और उनसे पूछताछ कर रही है. ऐसे में जल्द ही लॉरेंस गैंग के क्राइम नेटवर्क का पता चलने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही पीड़ित व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है.
गौरतलब है कि कुचामन के पांच व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती का कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने खुद का परिचय रोहित गोदारा के तौर पर दिया और व्यापारियों को दो दिन में फिरौती की रकम देने की धमकी दी. साथ ही कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई तो अंजाम बुरा होगा. उसके बाद से ही व्यापारी खौफजदा हैं और इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई जगदीश प्रसाद मीणा ने व्यापारियों के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें - लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद, फिरौती के लिए देते थे धमकी
इस मामले में सबसे पहला कॉल शुक्रवार को आया. उसके बाद शनिवार और रविवार की रात को भी विदेशी नंबर से एक व्यापारी के व्हाट्सएप पर कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को रोहित गोदारा बताया और व्यापारी से रुपए की डिमांड की. इतना ही नहीं व्यापारी को 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करने को कहा और फिर वॉइस मैसेज भी भेजा. पीड़ित व्यापारियों में पेट्रोल पंप संचालक, प्रॉपर्टी डीलर, होटल, किराना और कांट्रेक्टर शामिल हैं.