हल्द्वानी: नैनीताल स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर का आज स्थापना दिवस मनाया गया. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. बाबा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर के राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे. बाबा के दर्शन करने के लिए हल्द्वानी निवासी भारतीय सेना से रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट रणप्रीत सिंह भी सामाजिक संदेश देते हुए हल्द्वानी से कैंची धाम 50 किमी की पैदल यात्रा कर पहुंचे.
रणप्रीत सिंह सामाजिक जागरूकता को लेकर पिछले 12 सालों से अलग-अलग जगह पर जाकर पर्यावरण बचाने, योग कर शरीर को फिट रखने, लोगों को नशे से दूर करने, पॉलीथिन उन्मूलन समेत समाज की विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए संदेश देने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बाबा के प्रति उनकी बड़ी आस्था है. इसी का नतीजा है कि वह पैदल ही हल्द्वानी से कैंची धाम मंदिर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह सेना में अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं और वर्ष 2012 में वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश लेकर अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड के रहने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि कैंची धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लिहाजा बाबा का दर्शन कर लोगों को सामाजिक संदेश भी दिया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने अपने पीठ पर होर्डिंग लगाकर सामाजिक संदेश देने का काम किया. जिससे लोगों में समाज के प्रति जागरूकता पैदा हो और पर्यावरण के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः कैंची धाम मेला: बाबा नीब करौली महाराज के कैंची धाम में बंट रहा मालपुए का प्रसाद, जानें क्या है मान्यता