रायपुर : रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है.जिसमें घरेलू टीम छत्तीसगढ़ का मुकाबला केरल से हो रहा है. 2 फरवरी को मैच की शुरुआत हुई.जिसमें केरल ने अपनी पहली पारी में 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.मैच के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने 4 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं.
छत्तीसगढ़ की पारी लड़खड़ाई : छत्तीसगढ़ की पहली पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.ओपनर शशांक चंद्राकर 8 रन बनाकर थंपी का शिकार बने. वहीं ऋषभ तिवारी को सक्सेना ने क्लीन बोल्ड कर दिया.16 रनों के स्कोर पर छत्तीसगढ़ अपने दो विकेट गवां चुकी थी.इसके बाद आशुतोष सिंह और संजीत देसाई ने पारी को संभाला. आशुतोष को 31 के निजी स्कोर पर निधीष ने पगबाधा आउट कर दिया.इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान अमनदीप भी बिना कोई रन बनाए चलते बनें.उन्हें भी निधीष ने एलबीडब्लू किया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर छत्तीसगढ़ की टीम ने 4 विकेट खोकर 100 रन बनाए हैं.जिसमें संजीत देसाई अब तक 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
केरल की पहली पारी में चमका संजू सैमसन का बल्ला : 2 फरवरी से केरल और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में संजू सैमसन ने केरल की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी की. संजू ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोंका. अपनी टीम की ओर से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने घातक बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 72 गेंद में 57 रनों की धुंआधार पारी खेली.जिसमें 9 चौके शामिल हैं. लेकिन संजू अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके.केरल की ओर से सचिन बेबी ने 91 और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 85 रनों की पारी खेली.केरल ने अपनी पहली पारी में 350 रन बनाए हैं.
विशाखापट्टनम टेस्ट में मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, पहली पारी में 171 रनों की लीड, दूसरी पारी में बिना विकेट खोए बनाए 28 रन |