ETV Bharat / state

रंग बिरंगे फूलों से गुलजार हुआ भिलाई का मैत्री बाग, फ्लावर शो में 3डी रंगोली ने जीता सबका दिल

Bhilai Maitri Bagh Flower Show: रंग बिरंगे फूलों की खुशबू से रविवार को भिलाई का मैत्री बाग का कोना-कोना महक उठा. इस फ्लावर शो में 3डी रंगोली ने सबका दिल जीत लिया.

Bhilai Maitri Bagh Flower Show
भिलाई का मैत्री बाग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 5:31 PM IST

रंग बिरंगे फूलों से गुलजार हुआ भिलाई का मैत्री बाग

भिलाई: भिलाई मैत्री बाग में रविवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग की ओर से फ्लावर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान मैत्री बाग में रंग-बिरंगे फूलों की सजावट के साथ ही आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई. मैत्री बाग पहुंचे प्रकृति प्रेमी और पर्यटकों के लिए उत्साह का माहौल रहा. फ्लावर शो के बीच पर्यटक फूलों से बने मनमोहक कलाकृतियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान सलाद से भी आकर्षक डिजाइन बनाए गए, जो देखने में काफी अच्छे लग रहे थे.

3डी रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र: दरअसल, हर साल भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग की ओर से फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर मैत्री बाग को अलग-अलग फूलों से सजाया जाता है. यहां होने वाले प्रतियोगिता में बीएसपी और नॉन बीएसपी कैटेगरी में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस बार हुए फ्लावर शो में 3डी रंगोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही. रंगोली आर्टिस्टों ने फूलों से अलग-अलग कलाकृति तैयार की. इस फ्लावर शो को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे थे.

इस फ्लावर शो में प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी नागरिकों को भाग लेने का अवसर हर बार की तरह इस बार भी दिया गया है. विभिन्न प्रतियोगिता में इस्पात नगरी के नागरिकों ने भाग लिया. इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया. -डॉ. एनके जैन, प्रभारी अधिकारी, मैत्री बाग

पहले से की गई थी खास व्यवस्था: फ्लावर शो के दौरान गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया, गुलाब सहित अन्य वेरायटी के फूलों को देखने का मौका मिला. इनकी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. फ्लावर शो के लिए हिरण, मोर, पैरट आदि के स्टैच्यू बनाए गए. इन्हें बनाने के लिए गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया. यह देखने में काफी आकर्षक लग रहे थे. फ्लावर शो देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे थे. अन्य दिनों की अपेक्षा फ्लावर शो के दौरान मैत्री बाग में भीड़ भी काफी रही. प्रबंधन ने पहले से इसके लिए विशेष व्यवस्था कर रखी थी.

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े फ्लावर शो की तैयारियां पूरी, रंग-बिरंगे फूलों से सजा दुर्ग का मैत्री बाग
कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल से बंद था आयोजन, फूलों से सजे मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन
फ्लावर-शो की खूबसूरत तस्वीरें

रंग बिरंगे फूलों से गुलजार हुआ भिलाई का मैत्री बाग

भिलाई: भिलाई मैत्री बाग में रविवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग की ओर से फ्लावर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान मैत्री बाग में रंग-बिरंगे फूलों की सजावट के साथ ही आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई. मैत्री बाग पहुंचे प्रकृति प्रेमी और पर्यटकों के लिए उत्साह का माहौल रहा. फ्लावर शो के बीच पर्यटक फूलों से बने मनमोहक कलाकृतियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान सलाद से भी आकर्षक डिजाइन बनाए गए, जो देखने में काफी अच्छे लग रहे थे.

3डी रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र: दरअसल, हर साल भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग की ओर से फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर मैत्री बाग को अलग-अलग फूलों से सजाया जाता है. यहां होने वाले प्रतियोगिता में बीएसपी और नॉन बीएसपी कैटेगरी में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस बार हुए फ्लावर शो में 3डी रंगोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रही. रंगोली आर्टिस्टों ने फूलों से अलग-अलग कलाकृति तैयार की. इस फ्लावर शो को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे थे.

इस फ्लावर शो में प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी नागरिकों को भाग लेने का अवसर हर बार की तरह इस बार भी दिया गया है. विभिन्न प्रतियोगिता में इस्पात नगरी के नागरिकों ने भाग लिया. इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया. -डॉ. एनके जैन, प्रभारी अधिकारी, मैत्री बाग

पहले से की गई थी खास व्यवस्था: फ्लावर शो के दौरान गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों सेवंती, डहेलिया, गुलाब सहित अन्य वेरायटी के फूलों को देखने का मौका मिला. इनकी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. फ्लावर शो के लिए हिरण, मोर, पैरट आदि के स्टैच्यू बनाए गए. इन्हें बनाने के लिए गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया. यह देखने में काफी आकर्षक लग रहे थे. फ्लावर शो देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे थे. अन्य दिनों की अपेक्षा फ्लावर शो के दौरान मैत्री बाग में भीड़ भी काफी रही. प्रबंधन ने पहले से इसके लिए विशेष व्यवस्था कर रखी थी.

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े फ्लावर शो की तैयारियां पूरी, रंग-बिरंगे फूलों से सजा दुर्ग का मैत्री बाग
कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल से बंद था आयोजन, फूलों से सजे मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन
फ्लावर-शो की खूबसूरत तस्वीरें
Last Updated : Feb 4, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.