ETV Bharat / state

प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह के बागी तेवर, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले-'लालू प्रसाद यादव ने धोखा दिया' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Maharajganj Lok Sabha Seat:बिहार में दो चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. पूर्णिया, कारकाट, सारण और महाराजगंज लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

रणधीर सिंह निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
रणधीर सिंह निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 9:49 PM IST

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

छपरा: राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने निर्दलीय नामांकन करने की घोषणा की है. इससे महाराजगंज लोकसभा सीट का मुकाबला रोचक हो गया है. रणधीर सिंह ने सीधे तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और मैं 6 मई को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा.

"लालू प्रसाद यादव ने धोखा दिया है. मैं महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडूंगा. मेरा पूरा परिवार राजद के लिए समर्पित रहा है, बावजूद इसके अंतिम क्षण में महाराजगंज को राजद नेतृत्व ने कांग्रेस के झोली में डाल दिया गया. लालू यादव ने चार साल से आश्वासन दे रहे थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने सीट कांग्रेस को दे दी."-
- रणधीर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार महाराज गंज

'महाराजगंज से रणधीर सिंह निर्दलीय करेंगे नामांक': पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरख में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे पिता प्रभुनाथ सिंह सहित पूरा परिवार राजद के लिए समर्पित रहा है, बावजूद इसके अंतिम क्षण में महाराजगंज को राजद नेतृत्व ने कांग्रेस के झोली में डाल दिया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने राजद छोड़ दिया है और 4 साल तक मुझे लालू प्रसाद यादव यह आश्वासन देते रहे कि आप ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने यह सीट जानबूझकर कांग्रेस को दे दी.

'लालू यादव ने धोखा दिया': उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में कांग्रेस और राजद का इस प्रमंडल से खाता नहीं खोलना दूंगा. काफी आक्रोशित लहजे में रणधीर सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे 90 से 95% लोगों की राय थी कि आपको निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराजगंज से चुनाव लड़ना है और उसके बाद हमने वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

जेसीबी से हुई पुष्प बारिश: बता दें कि रणधीर सिंह का मसरख में जबरदस्त स्वागत किया गया और जेसीबी मशीन से उनके ऊपर फूल मालाओं की बारिश की गई और सैकड़ों समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. महाराजगंज सीट प्रभुनाथ सिंह के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है और इस सीट पर सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह के जेल जाने के बाद उनके बेटे रणधीर सिंह लगातार संघर्ष कर रहे थे. इसी बीच गठबंधन में ये सीट कांग्रेस को दे दी गई जिससे नाराज रणधीर सिंह ने अब बागी तेवर दिखाए हैं.

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

छपरा: राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने निर्दलीय नामांकन करने की घोषणा की है. इससे महाराजगंज लोकसभा सीट का मुकाबला रोचक हो गया है. रणधीर सिंह ने सीधे तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और मैं 6 मई को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा.

"लालू प्रसाद यादव ने धोखा दिया है. मैं महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडूंगा. मेरा पूरा परिवार राजद के लिए समर्पित रहा है, बावजूद इसके अंतिम क्षण में महाराजगंज को राजद नेतृत्व ने कांग्रेस के झोली में डाल दिया गया. लालू यादव ने चार साल से आश्वासन दे रहे थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने सीट कांग्रेस को दे दी."-
- रणधीर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार महाराज गंज

'महाराजगंज से रणधीर सिंह निर्दलीय करेंगे नामांक': पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरख में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे पिता प्रभुनाथ सिंह सहित पूरा परिवार राजद के लिए समर्पित रहा है, बावजूद इसके अंतिम क्षण में महाराजगंज को राजद नेतृत्व ने कांग्रेस के झोली में डाल दिया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने राजद छोड़ दिया है और 4 साल तक मुझे लालू प्रसाद यादव यह आश्वासन देते रहे कि आप ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने यह सीट जानबूझकर कांग्रेस को दे दी.

'लालू यादव ने धोखा दिया': उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में कांग्रेस और राजद का इस प्रमंडल से खाता नहीं खोलना दूंगा. काफी आक्रोशित लहजे में रणधीर सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे 90 से 95% लोगों की राय थी कि आपको निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराजगंज से चुनाव लड़ना है और उसके बाद हमने वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

जेसीबी से हुई पुष्प बारिश: बता दें कि रणधीर सिंह का मसरख में जबरदस्त स्वागत किया गया और जेसीबी मशीन से उनके ऊपर फूल मालाओं की बारिश की गई और सैकड़ों समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. महाराजगंज सीट प्रभुनाथ सिंह के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है और इस सीट पर सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह के जेल जाने के बाद उनके बेटे रणधीर सिंह लगातार संघर्ष कर रहे थे. इसी बीच गठबंधन में ये सीट कांग्रेस को दे दी गई जिससे नाराज रणधीर सिंह ने अब बागी तेवर दिखाए हैं.

ये भी पढ़ें

छपरा के पूर्व राजद विधायक ने कहाः राजनीतिक रोटी सेंकने से कोई फायदा नहीं है, निष्पक्ष जांच हो

Prabhunath Singh Life Sentence : फैसला आने पर पीड़ित परिवारों के छलके आंसू, अशोक सिंह की पत्नी बोलीं- फांसी क्यों नहीं?

वोटरों को लुभाने निकले जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, बोले- 5 सालों के विकास की होगी जीत

CM नीतीश का लालू-राबड़ी पर हमला, कहा- 15 वर्षों तक शासन के बाद भी जनता को नहीं मिला कुछ

महराजगंज सीट पर रोचक हुआ मुकाबला, महाचंद्र माने सचिदानंद को मनाने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.