चंडीगढ़: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने चुप्पी तोड़ी है. सुरजेवाला ने कहा कि एक कार्यकर्ता के पार्टी छोड़ने पर भी दुख होता है और एक नेता छोड़कर जाता है तो बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पर कांग्रेस हाईकमान को मंथन करना चाहिए. पार्टी में बनी स्थिति के बारे में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करता.
केंद्र सरकार पर कसा तंज: इसके अलावा, एमएसपी को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर तंज कसा और कहा कि एनडीए किसान विरोधी है. एमएसपी के नाम पर किसानों को सरकार लॉलीपॉप दे रही है. किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही है. सरकार हर साल किसानों की खेती का बजट काट रही है. वहीं, किसान सम्मान निधि से 1.53 करोड़ किसानों का नाम हटा दिया है.
कृषि मंत्री पर साधा निशाना: रणदीप सुरजेवाला ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कृषि मंत्री ऐसे हैं जिनके शासन काल में दर्जनों किसानों की हत्या हुई. कृषि मंत्री ने झूठे आंकड़े पेश कर इनाम भी हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के पास एक इंच भी कृषि योग्य भूमि नहीं है. जिन्होंने आज तक कभी भी हल का मुठ नहीं पकड़ा.
कांग्रेस खत्म कर देगी एमएसपी का मुद्दा: उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता अगर 50 सीटें कांग्रेस को और दे देती तो एमएसपी का मसला हल हो जाता. लेकिन हरियाणा महाराष्ट्र और झारखंड में वोट की चोट से बीजेपी को हराया जा सकता है.