रांची: राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर नीरज सहाय ने आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरिंडा मामले की जांच में जुट गई है.
कमरा बंद कर की आत्महत्या
रांची के मशहूर बिल्डर नीरज सहाय ने आत्महत्या कर ली है. डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर ने बताया कि नीरज सहाय ने हिनू स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है. थाना प्रभारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब आठ बजे नीरज सहाय ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली. परिवार के लोग दौड़कर आए लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. परिजनों ने मामले की जानकारी डोरंडा थाने को दी. जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो कमरे में नीरज सहाय मृत पड़े थे और उनकी लाइसेंसी पिस्तौल उनके हाथ में थी.
रात तक सब ठीक था
नीरज सहाय के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात तक सब कुछ ठीक था. नीरज कहीं से भी तनावग्रस्त नहीं लग रहे थे. इसके बावजूद सुबह उन्होंने आत्महत्या क्यों कर ली, यह समझ से परे है. हालांकि, अब जानकारी मिल रही है कि नीरज सहाय को हाल ही में अपने व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ था, जिसके कारण वह तनाव में थे.
जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल टीम
वहीं पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है, एफएसएल टीम ने कमरा बंद कर दिया है और जांच कर रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने झारखंड में की आत्महत्या, चतरा में था तैनात
यह भी पढ़ें: रांची में नहर किनारे मिली प्रेमी युगल की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: दुमका में युवक ने की आत्महत्या, मोमबत्ती फैक्ट्री में करता था काम, छानबीन में जुटी पुलिस