ETV Bharat / state

पलामू के रास्ते वाराणसी जाने वाले रेलयात्री सावधान! इस दिन ट्रेन को किया गया रद्द - RANCHI VARANASI INTERCITY EXPRESS

रांची से पलामू होकर वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है.

ranchi-to-varanasi-intercity-express-passing-through-palamu-canceled-for-three-days
इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

पलामू: रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन को कुछ खास तारीखों को रद्द किया गया है. रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन पलामू के रास्ते से होकर गुजरती है. पलामू और रांची से बड़ी संख्या में यात्री वाराणसी के लिए सफर करते हैं. दक्षिण पूर्वी रेलवे के अंतर्गत रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर सह एलिवेटेड रोड सह आरओबी के निर्माण के लिए ट्रैफिक से पावर ब्लॉक लिया गया है.

इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन दिनों के लिए रद्द

पावर ब्लॉक के कारण रांची से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611) को 16, 20 और 21 दिसंबर को रद्द किया गया है. जबकि वाराणसी से रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) को 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द किया गया है. विशाखापट्टनम से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 18311 विशाखापट्टनम वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और वाराणसी से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन 18312 वाराणसी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन रद्द होने की जानकारी धनबाद रेल डिवीजन के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने दी है. ट्रेन के माध्यम से पलामू के इलाके के लोग वाराणसी जाते हैं. वाराणसी जाने के लिए यह एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन है. पलामू के डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकती है. लातेहार के बरवाडीह, लातेहार, टोरी में यह ट्रेन रुकती है. पलामू के इलाके से सैकड़ों की संख्या यात्री में इस ट्रेन से सफर करते हैं, जो फिलहाल रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: हावड़ा-मुंबई मेल रेल हादसाः टाटानगर स्टेशन पर अलर्ट, कई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग

ये भी पढ़ें: पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया गया कदम

पलामू: रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन को कुछ खास तारीखों को रद्द किया गया है. रांची से वाराणसी जाने वाली ट्रेन पलामू के रास्ते से होकर गुजरती है. पलामू और रांची से बड़ी संख्या में यात्री वाराणसी के लिए सफर करते हैं. दक्षिण पूर्वी रेलवे के अंतर्गत रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर सह एलिवेटेड रोड सह आरओबी के निर्माण के लिए ट्रैफिक से पावर ब्लॉक लिया गया है.

इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन दिनों के लिए रद्द

पावर ब्लॉक के कारण रांची से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611) को 16, 20 और 21 दिसंबर को रद्द किया गया है. जबकि वाराणसी से रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) को 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द किया गया है. विशाखापट्टनम से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 18311 विशाखापट्टनम वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और वाराणसी से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन 18312 वाराणसी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन रद्द होने की जानकारी धनबाद रेल डिवीजन के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने दी है. ट्रेन के माध्यम से पलामू के इलाके के लोग वाराणसी जाते हैं. वाराणसी जाने के लिए यह एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन है. पलामू के डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकती है. लातेहार के बरवाडीह, लातेहार, टोरी में यह ट्रेन रुकती है. पलामू के इलाके से सैकड़ों की संख्या यात्री में इस ट्रेन से सफर करते हैं, जो फिलहाल रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: हावड़ा-मुंबई मेल रेल हादसाः टाटानगर स्टेशन पर अलर्ट, कई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग

ये भी पढ़ें: पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया गया कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.