रांचीः बुढ़मू में हुई आगजनी की वारदात के बाद रांची एससपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए बुढ़मू थानेदार रामजी और थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. रितेश कुमार को बुढ़मू का नया थानेदार बनाया गया है.
आदेश जारी
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुढ़मू थानेदार रामजी और प्रभारी थानेदार संतोष यादव पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. रामजी को सीनियर अधिकारियों ने बालू के अवैध कारोबार को हर हाल में बंद कराने का निर्देश दिया था लेकिन रामजी इसमें विफल रहे. पिछले दो दिनों से रामजी अवकाश पर थे. उनकी जगह सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को प्रभार दिया गया था, लेकिन वो भी बालू के अवैध कारोबार को रोक नहीं पाए. इसी बीच अपराधियों ने पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मामले में दोनों पुलिस अफसरों की लापरवाही सामने आई जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
आईजी पहुचे वारदात स्थल
छापर बालू घाट पर हुई आगजनी मामले की जांच के लिए खुद रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा बुढ़मू पहुंचे. आईजी ने पुलिस फोर्स को हिदायत दी है कि किसी भी हालत में बालू की तस्करी न होने पाए. वहीं आगजनी में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
वर्चस्व को लेकर हुई थी आगजनी
बता दें कि मंगलवार देर रात दर्जनों वाहनों से छापर घाट पर बालू की तस्करी की जा रही थी. इसी दौरान वहां पहुंचे हथियारंबद अपराधियों ने मजदूरों से मारपीट की. जिसके बाद मजदूर वहां से भाग गए. मजदूरों को भगाने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद कई गाड़ियों में आग लगा दी. इस वारदात के पीछे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का नाम आ रहा है. क्योंकि बालू का उठाव अवैध तरीके से हो रहा था, इसलिए मामले की शिकायत वाहन मालिकों द्वारा नहीं की गई.
ये भी पढ़ेंः