ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर सुरक्षाबलों के लिए भी होगी मुकम्मल व्यवस्था, एसएसपी-डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Arrangements for security forces during Election. लोकसभा चुनाव से पहले रांची में सुरक्षा बलों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. रांची एसएसपी और डीसी खुद इसका जायजा ले रहे हैं. कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

Arrangements for security forces
Arrangements for security forces
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 2:06 PM IST

एसएसपी-डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एक ओर जहां झारखंड पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर जो सुरक्षाबल अपनी वीरता के बल पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाएंगे. उनके लिए भी एक मुकम्मल व्यवस्था तैयार किया जा रहा है. राजधानी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैनात होने वाली फोर्स के रहने से लेकर खाने तक की सारी व्यवस्था रांची एसएसपी और डीसी की देखरेख में शुरू कर दी गयी है.

हजारों की संख्या में आएंगे सुरक्षा बल

किसी भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सुरक्षा बलों की सबसे अहम भूमिका होती है. केंद्रीय बलों या राज्य पुलिसकर्मियों की मदद के बिना शांतिपूर्ण चुनाव कराना संभव नहीं है. ऐसे में सुरक्षा बलों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सुरक्षा बलों के लिए बुनियादी सुविधाएं तैयार करने के लिए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा लगातार मेहनत कर रहे हैं.

एसएसपी खुद अपनी टीम के साथ मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों के पास ऐसी जगह की भी तलाश की जा रही है, जहां सुरक्षा बलों को ठहराया जा सके. खासकर राजधानी के ग्रामीण इलाके जहां कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी लेकिन अब उनका प्रभाव कम हो गया है, वैसे इलाकों में ज्यादा मेहनत की जा रही है.

स्कूलों और पंचायत भवनों में ठहराए जाएंगे जवान

रांची एसएसपी और डीसी ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है और स्कूल भवनों, सरकारी भवनों और पंचायत भवनों की पहचान की है जिनमें सुरक्षा बल ठहरेंगे. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्र से हजारों सुरक्षा बल झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में भेजे जायेंगे. सुरक्षा बलों को हर तरह की बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होगी ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें.

इसे देखते हुए राजधानी में एक दर्जन स्कूलों और पंचायत भवनों को चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. रांची के सीनियर एसपी और डीसी खुद उन सभी स्कूलों में पहुंचे, जहां सुरक्षा बलों को ठहराया जाना है. अब तक एक दर्जन से अधिक स्कूलों और पंचायत भवनों की पहचान की जा चुकी है, जहां सुरक्षा बल कैंप करेंगे और फिर वहां से मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए कूच करेंगे.

जल, शौचालय और गर्मी से निपटने की व्यवस्था

स्कूल और पंचायत भवन की समीक्षा के दौरान रांची एसएसपी और डीसी ने पाया कि कई जगहों पर पानी और शौचालय की कमी है. ऐसे में अगले 10 दिनों के अंदर कुछ स्कूलों में बोरिंग कराने और जिन कमरों में पंखे नहीं हैं, वहां पंखा लगाने का निर्देश दिया गया है. जिन स्कूलों और पंचायत भवनों में शौचालय की कमी है, वहां सुरक्षा बलों के आने से पहले ही मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कर दी जायेगी.

"सुरक्षा बलों के ठहरने की सारी व्यवस्था की जा रही है. समीक्षा के दौरान जो कमियां पाई गई हैं. उन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इन कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा. - चंदन कुमार सिन्हा, रांची एसएसपी"

भोजन की व्यवस्था

सुरक्षाकर्मियों को भोजन और पानी के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों के आने से पहले अनाज, सब्जी और सभी तरह की चीजों की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. कुक और हेल्पर ठीक करने की जिम्मेदारी भी अलग-अलग अफसरों को दी गई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाएगा बड़ा अभियान, इंटरस्टेट बैठक में लिए गए कई निर्णय - Campaign against Naxalites

यह भी पढ़ें: झारखंड में 186 लोगों की सुरक्षा में तैनात एक हजार से ज्यादा जवान, जेड प्लस से लेकर एक्स तक की सुरक्षा - Soldiers deployed for security

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में शांतिपूर्ण हो मतदान, आईजी और डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा, बिहार बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी - Polling station Inspection

एसएसपी-डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एक ओर जहां झारखंड पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर जो सुरक्षाबल अपनी वीरता के बल पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाएंगे. उनके लिए भी एक मुकम्मल व्यवस्था तैयार किया जा रहा है. राजधानी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैनात होने वाली फोर्स के रहने से लेकर खाने तक की सारी व्यवस्था रांची एसएसपी और डीसी की देखरेख में शुरू कर दी गयी है.

हजारों की संख्या में आएंगे सुरक्षा बल

किसी भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सुरक्षा बलों की सबसे अहम भूमिका होती है. केंद्रीय बलों या राज्य पुलिसकर्मियों की मदद के बिना शांतिपूर्ण चुनाव कराना संभव नहीं है. ऐसे में सुरक्षा बलों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सुरक्षा बलों के लिए बुनियादी सुविधाएं तैयार करने के लिए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा लगातार मेहनत कर रहे हैं.

एसएसपी खुद अपनी टीम के साथ मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों के पास ऐसी जगह की भी तलाश की जा रही है, जहां सुरक्षा बलों को ठहराया जा सके. खासकर राजधानी के ग्रामीण इलाके जहां कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी लेकिन अब उनका प्रभाव कम हो गया है, वैसे इलाकों में ज्यादा मेहनत की जा रही है.

स्कूलों और पंचायत भवनों में ठहराए जाएंगे जवान

रांची एसएसपी और डीसी ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है और स्कूल भवनों, सरकारी भवनों और पंचायत भवनों की पहचान की है जिनमें सुरक्षा बल ठहरेंगे. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्र से हजारों सुरक्षा बल झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में भेजे जायेंगे. सुरक्षा बलों को हर तरह की बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होगी ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें.

इसे देखते हुए राजधानी में एक दर्जन स्कूलों और पंचायत भवनों को चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. रांची के सीनियर एसपी और डीसी खुद उन सभी स्कूलों में पहुंचे, जहां सुरक्षा बलों को ठहराया जाना है. अब तक एक दर्जन से अधिक स्कूलों और पंचायत भवनों की पहचान की जा चुकी है, जहां सुरक्षा बल कैंप करेंगे और फिर वहां से मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए कूच करेंगे.

जल, शौचालय और गर्मी से निपटने की व्यवस्था

स्कूल और पंचायत भवन की समीक्षा के दौरान रांची एसएसपी और डीसी ने पाया कि कई जगहों पर पानी और शौचालय की कमी है. ऐसे में अगले 10 दिनों के अंदर कुछ स्कूलों में बोरिंग कराने और जिन कमरों में पंखे नहीं हैं, वहां पंखा लगाने का निर्देश दिया गया है. जिन स्कूलों और पंचायत भवनों में शौचालय की कमी है, वहां सुरक्षा बलों के आने से पहले ही मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कर दी जायेगी.

"सुरक्षा बलों के ठहरने की सारी व्यवस्था की जा रही है. समीक्षा के दौरान जो कमियां पाई गई हैं. उन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इन कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा. - चंदन कुमार सिन्हा, रांची एसएसपी"

भोजन की व्यवस्था

सुरक्षाकर्मियों को भोजन और पानी के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों के आने से पहले अनाज, सब्जी और सभी तरह की चीजों की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. कुक और हेल्पर ठीक करने की जिम्मेदारी भी अलग-अलग अफसरों को दी गई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाएगा बड़ा अभियान, इंटरस्टेट बैठक में लिए गए कई निर्णय - Campaign against Naxalites

यह भी पढ़ें: झारखंड में 186 लोगों की सुरक्षा में तैनात एक हजार से ज्यादा जवान, जेड प्लस से लेकर एक्स तक की सुरक्षा - Soldiers deployed for security

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में शांतिपूर्ण हो मतदान, आईजी और डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा, बिहार बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी - Polling station Inspection

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.