ETV Bharat / state

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: रांची रेंज डीआईजी की बैठक, चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा - JHARKHAND ELECTION 2024

लोहरदगा में चुनाव को लेकर डीआईजी ने कहा कि सबको दिशा निर्देश दे दिये गए हैं और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस की तैयारी पूरी.

Ranchi Range DIG review meeting with police officers in Lohardaga regarding Jharkhand assembly elections 2024
चुनाव को लेकर लोहरदगा में डीआईजी की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 8:12 PM IST

लोहरदगा: रांची रेंज के डीआईजी लोहरदगा में ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. जिसमें डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं. नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने को कहा गया है और डीआईजी ने चुनौतियों से निपटने और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को अंजाम देने का निर्देश दिया है.

लगातार अभियान चलाने का निर्देश

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा एसपी कार्यालय में डीआईजी ने एसपी हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

लोहरदगा में चुनाव को लेकर डीआईजी की बैठक (ETV Bharat)

सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी है- डीआईजी

इस बैठक के दौरान सुरक्षा बलों की आवश्यकता, नक्सल विरोधी अभियान, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, केंद्र तक पहुंचने की सुरक्षा और भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि लोहरदगा में विधानसभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है.

लोहरदगा में अब तक लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जब्त हुआ है जिसमें अवैध खनिज, अवैध शराब, कैश, नशे का सामान, अवैध हथियार शामिल हैं. डीआईजी ने कहा कि लाइसेंसी हथियाराें को जमा कराया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लोहरदगा में चुनाव में नक्सलवाद सबसे बड़ी चुनौती है. चाहे वह जोबांग थाना क्षेत्र हो, कुड़ू थाना क्षेत्र हो, पेशरार हो या फिर किस्को थाना थाना क्षेत्र हो.

शांतिपूर्व और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगाः डीआईजी

लोहरदगा में शांतिपूर्व और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. हमें चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध हुई है. हम सुरक्षा बलों के रहने का इंतजाम कै करेंगे तथा उन्हें कैसे हम उपयोग करेंगे और इसके अतिरिक्त किन-किन महत्वपूर्ण बूथों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी यह सब ध्यान में रखा गया है. सुदूरवर्ती क्षेत्र और लातेहार जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नियुक्ति को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

लोहरदगा में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानिए कौन है वह उम्मीदवार

लोहरदगा सीट जीतने का आजसू ने किया दावा, जानें विधानसभा प्रभारी ने क्या कहा

लोहरदगा विधानसभा सीट हर बार बनती है राजनीतिक दलों के लिए उलझन, क्या होगी इस बार की तस्वीर

लोहरदगा: रांची रेंज के डीआईजी लोहरदगा में ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. जिसमें डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं. नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने को कहा गया है और डीआईजी ने चुनौतियों से निपटने और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को अंजाम देने का निर्देश दिया है.

लगातार अभियान चलाने का निर्देश

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा एसपी कार्यालय में डीआईजी ने एसपी हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

लोहरदगा में चुनाव को लेकर डीआईजी की बैठक (ETV Bharat)

सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी है- डीआईजी

इस बैठक के दौरान सुरक्षा बलों की आवश्यकता, नक्सल विरोधी अभियान, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, केंद्र तक पहुंचने की सुरक्षा और भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि लोहरदगा में विधानसभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है.

लोहरदगा में अब तक लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जब्त हुआ है जिसमें अवैध खनिज, अवैध शराब, कैश, नशे का सामान, अवैध हथियार शामिल हैं. डीआईजी ने कहा कि लाइसेंसी हथियाराें को जमा कराया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लोहरदगा में चुनाव में नक्सलवाद सबसे बड़ी चुनौती है. चाहे वह जोबांग थाना क्षेत्र हो, कुड़ू थाना क्षेत्र हो, पेशरार हो या फिर किस्को थाना थाना क्षेत्र हो.

शांतिपूर्व और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगाः डीआईजी

लोहरदगा में शांतिपूर्व और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. हमें चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध हुई है. हम सुरक्षा बलों के रहने का इंतजाम कै करेंगे तथा उन्हें कैसे हम उपयोग करेंगे और इसके अतिरिक्त किन-किन महत्वपूर्ण बूथों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी यह सब ध्यान में रखा गया है. सुदूरवर्ती क्षेत्र और लातेहार जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नियुक्ति को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

लोहरदगा में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द, जानिए कौन है वह उम्मीदवार

लोहरदगा सीट जीतने का आजसू ने किया दावा, जानें विधानसभा प्रभारी ने क्या कहा

लोहरदगा विधानसभा सीट हर बार बनती है राजनीतिक दलों के लिए उलझन, क्या होगी इस बार की तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.