ETV Bharat / state

आधी रात मारपीट को लेकर हलकान रही रांची पुलिस, आक्रोशित भीड़ ने घेरा थाना - Fights in Ranchi - FIGHTS IN RANCHI

Fights in Ranchi. रांची में मारपीट की घटना को लेकर पुलिस रातभर व्यस्त रही. आक्रोशित भीड़ ने थाना का घेराव कर दिया. वहीं रिम्स कैंपस में भी छात्रों ने मारपीट की. पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया.

Fights in Ranchi
थाना घेराव करता भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 12:33 PM IST

रांची: राजधानी में सोमवार आधी रात को मारपीट की दो घटनाओं के बाद पूरी रात राजधानी पुलिस हलकान रही. रिम्स में डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के बाद बवाल मच गया. हिंदपीढ़ी में मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देर रात थाने का घेराव कर दिया.

हिंदपीढ़ी थाने में हंगामा

पहला मामला रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ शराबियों ने एक युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आधी रात को हिंदपीढ़ी थाने पहुंच गए और हंगामा किया. भीड़ ने काफी देर तक हिंदपीढ़ी थाने का घेराव किया. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भीड़ ने थाने का घेराव खत्म किया.

रिम्स कैंपस में मारपीट

मारपीट की दूसरी घटना रांची के रिम्स की है. यहां रास्ते के विवाद को लेकर रिम्स के कुछ छात्रों ने तीन स्थानीय युवकों की पिटाई कर दी, मारपीट के कारण तीनों युवक घायल हो गए. मारपीट के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रिम्स में हंगामा किया.

सड़क विवाद में मारपीट

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे रिम्स के गेट नंबर 2 से नया टोली जा रहे कुछ स्थानीय युवकों की रिम्स के छात्रों ने पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीनों युवक रिम्स से होकर अपनी कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान मेडिकल छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया और सड़क से जाने से रोक दिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद छात्रों ने वहां से गुजर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया और रिम्स परिसर में ले जाकर तीनों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मेडिकल छात्रों से बचाकर तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रिम्स पहुंचकर हंगामा करने लगे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और देर रात भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेजा. मामले को लेकर सदर डीसीपी संजीव बेसरा ने कहा कि मारपीट की घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में शराब माफिया की दबंगई, वन विभाग के कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश - Attack On Forest Department Team

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA

रांची-लोहरदगा ट्रेन में कांवरियों के साथ हुई मारपीट, लोगों ने एनएच 143 ए किया जाम - Kanwariyas news

रांची: राजधानी में सोमवार आधी रात को मारपीट की दो घटनाओं के बाद पूरी रात राजधानी पुलिस हलकान रही. रिम्स में डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के बाद बवाल मच गया. हिंदपीढ़ी में मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देर रात थाने का घेराव कर दिया.

हिंदपीढ़ी थाने में हंगामा

पहला मामला रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ शराबियों ने एक युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आधी रात को हिंदपीढ़ी थाने पहुंच गए और हंगामा किया. भीड़ ने काफी देर तक हिंदपीढ़ी थाने का घेराव किया. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भीड़ ने थाने का घेराव खत्म किया.

रिम्स कैंपस में मारपीट

मारपीट की दूसरी घटना रांची के रिम्स की है. यहां रास्ते के विवाद को लेकर रिम्स के कुछ छात्रों ने तीन स्थानीय युवकों की पिटाई कर दी, मारपीट के कारण तीनों युवक घायल हो गए. मारपीट के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रिम्स में हंगामा किया.

सड़क विवाद में मारपीट

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे रिम्स के गेट नंबर 2 से नया टोली जा रहे कुछ स्थानीय युवकों की रिम्स के छात्रों ने पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीनों युवक रिम्स से होकर अपनी कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान मेडिकल छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया और सड़क से जाने से रोक दिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद छात्रों ने वहां से गुजर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया और रिम्स परिसर में ले जाकर तीनों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मेडिकल छात्रों से बचाकर तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रिम्स पहुंचकर हंगामा करने लगे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और देर रात भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेजा. मामले को लेकर सदर डीसीपी संजीव बेसरा ने कहा कि मारपीट की घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में शराब माफिया की दबंगई, वन विभाग के कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश - Attack On Forest Department Team

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला - FIR Against MLA

रांची-लोहरदगा ट्रेन में कांवरियों के साथ हुई मारपीट, लोगों ने एनएच 143 ए किया जाम - Kanwariyas news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.