ETV Bharat / state

पहले पत्नी की हत्या की फिर शव के साथ मासूम बेटी को भी जिंदा फेंक दिया तालाब में, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Murder Case Of Mother And Daughter

Husband arrested for murder wife and daughter.रांची में तालाब से बरामद मां-बेटी के शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. दोनों की हत्या हुई थी. हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर का ही सदस्य निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband Arrested For Murder Wife
रांची पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 10:46 PM IST

रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता संगीता और उसकी तीन वर्षीय बच्ची की हत्या विवाहिता के पति डब्लू यादव ने ही की थी. आरोपी डब्लू यादव ने पत्नी की हत्या की थी और तीन साल की मासूम बेटी को जिंदा ही तालाब में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तालाब से बरामद किए गए थे दोनों शव

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म की रहने वाली विवाहिता संगीता देवी और उसकी तीन वर्षीय बच्ची अनुष्का की हत्या की गुत्थी को रांची पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में बुढ़मू पुलिस ने विवाहिता के पति डब्लू यादव को गिरफ्तार किया है.

अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का मायका कोटारी गांव में था.आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी कोटारी के रहने वाले एक युवक से बातचीत करती थी. उसे शक था कि उसकी पत्नी का उस युवक के साथ अवैध संबंध है. इसी वजह से डब्लू रविवार को अपनी पत्नी और बच्ची को मायके से अपने घर ले आया और रात में उसने पहले अपनी पत्नी को पीटा और फिर उसे गला दबाकर मार डाला.

पत्नी के शव के साथ मासूम बेटी को जिंदा ही तालाब में फेंका

हत्या के बाद उसने संगीता के शव को साइकिल पर रखकर तालाब ले गया और उसे तालाब में फेंक दिया. तीन साल की मासूम बेटी को भी वह अपने साथ ले गया था. गुस्से में उसने अपनी बेटी को भी तालाब में जिंदा ही फेंक दिया और वापस घर लौट आया. आरोपी डब्लू यादव ने पुलिस को बताया कि बेटी अनुष्का के सामने ही उसने पत्नी संगीता की हत्या की थी. उसे डर था कि वह सभी को घटना के बारे में बता देगी. इसी वजह से उसने बेटी को भी जिंदा ही तालाब में फेंक दिया.

साड़म गांव के तालाब में सोमवार को मिला था मां-बेटी का शव

बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव स्थित तालाब से पुलिस ने सोमवार की सुबह नौ बजे मां और उसकी मासूम बेटी का शव बरामद किया गया था. शव की पहचान साड़म गांव निवासी डबलू यादव की 25 वर्षीय पत्नी संगीता देवी और तीन वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई थी. सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था.

आरोपी ने स्वीकार किया गुनाह

वहीं छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतका के सिर, गला, आंख और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे. मामले में संगीता के मायका पक्ष के लोगों ने संगीता के पति पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर डब्लू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कबूल ली.

पति समेत ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

संगीता के पिता डहरू के बयान पर आरोपी के खिलाफ बुढ़मू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में डहरू यादव ने दामाद, समधी समेत परिजनों पर पांच लाख रुपये दहेज के लिए पुत्री और नतिनी की हत्या आरोप लगाया था. डहरू यादव ने बताया कि डबलू यादव के साथ 2020 में पुत्री संगीता की शादी की थी.

शादी के बाद से दहेज के लिए पूरा परिवार पुत्री के साथ मारपीट करता था. संगीता मायके में थी, रविवार को डबलू आया और बेटी को लेकर चला गया. यहां से जाने के बाद ससुराल वालों ने संगीता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव तालाब में फेंक दिया और पूरे हत्याकांड की चश्मदीद मेरी नतिनी को तालाब में जिंदा फेंक दिया.

ये भी पढ़ें-

साढ़ू का पत्नी के साथ अवैध संबंध, हत्या के लिए करता रहा प्लानिंग, अंजाम देने के लिए 12 सालों तक किया इंतजार - Murder in illicit relationship

रांची हत्याकांड: तीन घंटे के भीतर अभिषेक सिंह के हत्यारे गिरफ्तार, मोबाइल लूटने के दौरान वारदात को दिया गया था अंजाम - Murder in Ranchi

खुद ही पति की हत्या कर लगाई इंसाफ की गुहार, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार - Woman arrested in murder case

रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता संगीता और उसकी तीन वर्षीय बच्ची की हत्या विवाहिता के पति डब्लू यादव ने ही की थी. आरोपी डब्लू यादव ने पत्नी की हत्या की थी और तीन साल की मासूम बेटी को जिंदा ही तालाब में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तालाब से बरामद किए गए थे दोनों शव

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म की रहने वाली विवाहिता संगीता देवी और उसकी तीन वर्षीय बच्ची अनुष्का की हत्या की गुत्थी को रांची पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में बुढ़मू पुलिस ने विवाहिता के पति डब्लू यादव को गिरफ्तार किया है.

अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का मायका कोटारी गांव में था.आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी कोटारी के रहने वाले एक युवक से बातचीत करती थी. उसे शक था कि उसकी पत्नी का उस युवक के साथ अवैध संबंध है. इसी वजह से डब्लू रविवार को अपनी पत्नी और बच्ची को मायके से अपने घर ले आया और रात में उसने पहले अपनी पत्नी को पीटा और फिर उसे गला दबाकर मार डाला.

पत्नी के शव के साथ मासूम बेटी को जिंदा ही तालाब में फेंका

हत्या के बाद उसने संगीता के शव को साइकिल पर रखकर तालाब ले गया और उसे तालाब में फेंक दिया. तीन साल की मासूम बेटी को भी वह अपने साथ ले गया था. गुस्से में उसने अपनी बेटी को भी तालाब में जिंदा ही फेंक दिया और वापस घर लौट आया. आरोपी डब्लू यादव ने पुलिस को बताया कि बेटी अनुष्का के सामने ही उसने पत्नी संगीता की हत्या की थी. उसे डर था कि वह सभी को घटना के बारे में बता देगी. इसी वजह से उसने बेटी को भी जिंदा ही तालाब में फेंक दिया.

साड़म गांव के तालाब में सोमवार को मिला था मां-बेटी का शव

बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव स्थित तालाब से पुलिस ने सोमवार की सुबह नौ बजे मां और उसकी मासूम बेटी का शव बरामद किया गया था. शव की पहचान साड़म गांव निवासी डबलू यादव की 25 वर्षीय पत्नी संगीता देवी और तीन वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई थी. सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था.

आरोपी ने स्वीकार किया गुनाह

वहीं छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतका के सिर, गला, आंख और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे. मामले में संगीता के मायका पक्ष के लोगों ने संगीता के पति पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर डब्लू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या की बात कबूल ली.

पति समेत ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

संगीता के पिता डहरू के बयान पर आरोपी के खिलाफ बुढ़मू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में डहरू यादव ने दामाद, समधी समेत परिजनों पर पांच लाख रुपये दहेज के लिए पुत्री और नतिनी की हत्या आरोप लगाया था. डहरू यादव ने बताया कि डबलू यादव के साथ 2020 में पुत्री संगीता की शादी की थी.

शादी के बाद से दहेज के लिए पूरा परिवार पुत्री के साथ मारपीट करता था. संगीता मायके में थी, रविवार को डबलू आया और बेटी को लेकर चला गया. यहां से जाने के बाद ससुराल वालों ने संगीता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव तालाब में फेंक दिया और पूरे हत्याकांड की चश्मदीद मेरी नतिनी को तालाब में जिंदा फेंक दिया.

ये भी पढ़ें-

साढ़ू का पत्नी के साथ अवैध संबंध, हत्या के लिए करता रहा प्लानिंग, अंजाम देने के लिए 12 सालों तक किया इंतजार - Murder in illicit relationship

रांची हत्याकांड: तीन घंटे के भीतर अभिषेक सिंह के हत्यारे गिरफ्तार, मोबाइल लूटने के दौरान वारदात को दिया गया था अंजाम - Murder in Ranchi

खुद ही पति की हत्या कर लगाई इंसाफ की गुहार, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार - Woman arrested in murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.