ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने किया वकील गोपी कृष्ण हत्याकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार - Gopi Krishna Murder Case - GOPI KRISHNA MURDER CASE

Ranchi police revealed murder case.रांची पुलिस ने अधिवक्ता गोपी कृष्ण हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी रांची से एक की गिरफ्तारी सिल्ली से हुई है.

Gopi Krishna Murder Case
वकील हत्याकांड का खुलासा करते रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 10:16 PM IST

रांचीः वकील गोपी कृष्ण हत्याकांड का रांची पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. हालांकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी घायल है. इस कारण हत्या की वास्तविक वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है.

वकील हत्याकांड का खुलासा करते रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का निवासी रोशन मुंडा, अनगड़ा महेशपुर का निवासी संदीप मुंडा और संदीप कालिंदी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली के अलावा मैगजीन भी बरामद किया है.

रोशन ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या

सिविल कोर्ट के वकील गोपी कृष्ण हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रोशन ने अपने साथी के साथ मिलकर शुक्रवार को गोपी कृष्ण की हत्या की थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी रोशन अनगड़ा में छिपा है.

पुलिस को देख फायरिंग करने लगे अपराधी

जिसके बाद पुलिस टीम अनगड़ा पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई.जिसमें रोशन को गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल अवस्था में ही पुलिस ने आरोपी रोशन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.

अनगड़ा से दो और सिल्ली से एक अपराधी धराया

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता गोपी कृष्ण की शुक्रवार को अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने अनगड़ा में छापेमारी कर रोशन और हत्या में सहयोगी रहे संदीप मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद रोशन की निशानदेही पर पुलिस ने सिल्ली से संदीप कालिंदी को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

दोनों अपराधी लगातार बदल रहे हैं बयान

बताया जाता है पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. आरोपियों ने पुलिस को पहले बताया कि घटना के दिन शुक्रवार को पूजा सामग्री गिरने की वजह से ही अधिवक्ता ने उनके साथ मारपीट की थी. इसी वजह से उन्होंने अधिवक्ता की हत्या कर दी.इसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता के घर के पीछे एक जमीन है और उस जमीन को लेकर विवाद था. उस जमीन को लेकर उसकी हत्या की है.पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एक-दो दिन के भीतर हत्या की वजह सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रांची के मोरहाबादी में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, आपसी विवाद के बाद हुई थी मारपीट - Murder in Ranchi

वकील हत्याकांड: पुलिस पर भारी दबाव, 72 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम - Lawyer murder in Ranchi

रांची के सुखदेवनगर में अधिवक्ता की हत्या, वकीलों में भारी गुस्सा - Murder in Ranchi

रांचीः वकील गोपी कृष्ण हत्याकांड का रांची पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. हालांकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी घायल है. इस कारण हत्या की वास्तविक वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है.

वकील हत्याकांड का खुलासा करते रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का निवासी रोशन मुंडा, अनगड़ा महेशपुर का निवासी संदीप मुंडा और संदीप कालिंदी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली के अलावा मैगजीन भी बरामद किया है.

रोशन ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या

सिविल कोर्ट के वकील गोपी कृष्ण हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रोशन ने अपने साथी के साथ मिलकर शुक्रवार को गोपी कृष्ण की हत्या की थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था.पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी रोशन अनगड़ा में छिपा है.

पुलिस को देख फायरिंग करने लगे अपराधी

जिसके बाद पुलिस टीम अनगड़ा पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई.जिसमें रोशन को गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल अवस्था में ही पुलिस ने आरोपी रोशन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.

अनगड़ा से दो और सिल्ली से एक अपराधी धराया

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता गोपी कृष्ण की शुक्रवार को अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने अनगड़ा में छापेमारी कर रोशन और हत्या में सहयोगी रहे संदीप मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद रोशन की निशानदेही पर पुलिस ने सिल्ली से संदीप कालिंदी को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

दोनों अपराधी लगातार बदल रहे हैं बयान

बताया जाता है पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. आरोपियों ने पुलिस को पहले बताया कि घटना के दिन शुक्रवार को पूजा सामग्री गिरने की वजह से ही अधिवक्ता ने उनके साथ मारपीट की थी. इसी वजह से उन्होंने अधिवक्ता की हत्या कर दी.इसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता के घर के पीछे एक जमीन है और उस जमीन को लेकर विवाद था. उस जमीन को लेकर उसकी हत्या की है.पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एक-दो दिन के भीतर हत्या की वजह सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रांची के मोरहाबादी में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, आपसी विवाद के बाद हुई थी मारपीट - Murder in Ranchi

वकील हत्याकांड: पुलिस पर भारी दबाव, 72 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम - Lawyer murder in Ranchi

रांची के सुखदेवनगर में अधिवक्ता की हत्या, वकीलों में भारी गुस्सा - Murder in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.