रांचीः राजधानी रांची में आतंक का पर्याय बने चुके स्नैचर्स की संपत्ति का ब्योरा पुलिस जुटा रही है. नए कानून की धाराओं के तहत स्नैचर्स की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर यह कर्रवाई शुरू की गई है. इसमें स्नैचर्स के रिश्तेदारों को भी रडार पर रखा गया है.
बड़ी समस्या हैं स्नैचर्स
बाइक पर सवार होकर देखते ही देखते महिलाओं और पुरुषों के गले से सोने के चेन उड़ाने वाले स्नैचर से सभी परेशान हैं. समय-समय पर स्नैचर्स पकड़े भी जाते हैं, लेकिन जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वे दोबारा छिनतई की वारदात को अंजाम देने में जुट जाते हैं. ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ अब रांची पुलिस नई रणनीति के तहत काम कर रही है. अब पुलिस ऐसे अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की दिशा में काम करना शुरू किया है.
सिटी एसपी ने दी जानकारी
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया की पूर्व में गिरफ्तार हो चुके या फिर फरार चल रहे स्नैचर्स की हर तरह संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है. सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है कि छिनतई के कांडों में शामिल अपराधियों पूरी प्रोफाइलिंग कर उनके और उनके रिश्तेदारों की पूरी संपत्ति का ब्योरा इकट्ठा करें और फिर उसकी जांच करें.
थानेदार तैयार करेंगे लिस्ट
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया की इस संबंध में सभी थानेदारों को निर्देश जारी कर दिया गया है. स्नैचर पर नकेल कसने में यह पहल काफी कामयाब साबित हो सकता है. सबसे पहले लिस्ट तैयार की जा रही है और उसके बाद अपराधियों के संपत्ति की जानकारी इकट्ठा की जाएगी.
एसओपी के तहत काम करने का निर्देश
स्नैचिंग पर नकेल कसने को लेकर एक एसओपी भी बनाई गई है. जिसमें जेल में बंद कैदियों से सीसीटीवी में कैद हुए स्नैचरों की पहचान कराई जा रही है तो वहीं इस मामले में हिस्ट्रीशीटर की सूची तैयार की गई है. इसके साथ ही अनुसंधान कैसे करना है इसकी जानकारी भी थानेदारों को दी गई है.
ये भी पढ़ें-
चार्जशीटेड आर्म्स सप्लायर और चेन स्नैचर्स का थाना में लगेगा फोटो, सिटी एसपी ने दिए निर्देश
स्नैचर्स पर लगाम लगाएं थानेदार, एसओपी का हर हाल में पालन होः आईजी अखिलेश झा - IG Akhilesh Jha