रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का असर दिख रहा है. रांची पुलिस की तत्परता से नगड़ी में संभावित अपराध की साजिश नाकाम कर दी गई है. वहीं हरमू इलाके में दो गांजा तस्करों को दबोचा गया है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रांची-गुमला पथ पर टोल प्लाजा के पास अपराध की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर नगड़ी टोल प्लाजा के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम जब टोल प्लाजा के पास पहुंची तो पुलिस की नजर पास खड़ी एक डिजायर कार पर पड़ी. पुलिस के कार के पास पहुंचते ही उसमें बैठे तीन शख्स भागने लगे. इसपर पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए धर दबोचा. जांच के दौरान कैफ अंसारी नामक युवक के कमर से एक देसी कट्टा और खोखा बरामद हुआ. जब नुरूल अंसारी और नेयाज अंसारी से कार के कागजात मांगे गये तो वे नहीं दे पाए. कार का नंबर है JH01EJ-2286. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों युवक नगड़ी के ही रहने वाले हैं.
दूसरी सफलता हरमू इलाके में मिली. थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि हरमू चौक के पास अवैध तरीके से नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री हो रही है. इस सूचना पर हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर हरमू में छापेमारी की गई. दो शख्स को पकड़ने के लिए पुलिस को पीछा करना पड़ा. गिरफ्तार युवकों के पास से दो पैकेट में चार किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है.
खास बात है कि गिरफ्तार युवकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है. एक युवक का नाम शिवा प्रधान है. यह ओड़िशा के गजपति जिला के पारलाखेमंडी का रहने वाला है. आरिफ खान नामक दूसरा शख्स पुनदाग का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस ने एक स्कूटी और दो स्मार्ट फोन भी जब्त किया है. एसएसपी ऑफिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-