ETV Bharat / state

खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था करोड़ों का डोडा, रांची पुलिस ने पकड़ा, ट्रक छोड़ फरार हुए तस्कर - Doda worth crores seized in Ranchi - DODA WORTH CRORES SEIZED IN RANCHI

Opium smuggling in ranchi. रांची पुलिस ने अफीम डोडा लदे ट्रक को जब्त किया है. हालांकि नशे के सौदागर वहां से फरार होने में कामयाब रहे. जब्त डोडा की कीमत एक करोड़ के आसपस की बताई जा रही है.

Ranchi police caught truck full of doda being taken from Khunti to Rajasthan
बरामद डोडा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 10:01 AM IST

रांचीः एसएसपी चंदन सिन्हा और उनकी टीम नशे के तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रांची के नामकुम इलाके से पुलिस की टीम ने मंगलवार के अहले सुबह एक ट्रक डोडा ( अफीम) पकड़ा है. पकड़े गए डोडा की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

खूंटी से राजस्थान भेजा जा रहा था डोडा

नशे के तस्कर अब अहले सुबह डोडा लदे ट्रकों को खूंटी से निकालने की जुगत में लगे हुए हैं. इसके लिए वे सुबह के तीन से पांच बजे के बीच डोडा को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तस्करों की ये चाल भी पुलिस ने बेकार कर दिया है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि खूंटी से रांची होकर अफीम डोडा की एक बड़ी खेफ निकलने वाली है.

जानकारी मिलने के बाद खूंटी से सटे सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. लेकिन पूरी रात एक भी डोडा का ट्रक कहीं से नहीं गुजरा, लेकिन जैसे ही सुबह के चार बजे नामकुम से सटे रिंग रोड पर एक ट्रक दिखाई दिया. पुलिस तुरंत अलर्ट पर आई. इसी बीच ट्रक पर सवार तस्करों ने पुलिस का वाहन देख लिया. जिसके बाद उन्होंने ट्रक को रोक उसे वही छोड़ जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. पुलिस ने तस्करों का पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा वे फरार हो गए.

पूरा ट्रक डोडा से भरा

नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि बरामद डोडा की गिनती की जा रही है. बोरे की गिनती के बाद उसे तौला जाता है, उसके बाद ही कितना डोडा बरामद हुआ है इसकी जानकारी मिल पाएगी. पूरे ट्रक में डोडा ही भरा हुआ है.

राजस्थान में सबसे ज्यादा डिमांड

अफीम डोडा की सबसे ज्यादा डिमांड राजस्थान में है. यह पांचवां मौका है जब करोड़ों का डोडा राजस्थान पहुंचने से पहले रांची में पकड़ा गया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी जो भी डोडा पकड़े गए वह सभी राजस्थान भेजे जा रहे थे. जानकारी के अनुसार राजस्थान में अफीम डोडा से उसका पाउडर बनाकर बड़े पैमाने पर उसकी स्मगलिंग की जाती है.

ये भी पढ़ेंः

बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा - Doda smuggling in Ranchi

रामगढ़ थाना के सिरिस्ता से भागा अफीम का तस्कर, पुलिस ने खदेड़कर तस्कर और भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - Opium Smuggler Arrested In Ramgarh

10 लाख रुपये की अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, अलग-अलग इलाकों में करता था तस्करी - Opium smuggler arrested

रांचीः एसएसपी चंदन सिन्हा और उनकी टीम नशे के तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रांची के नामकुम इलाके से पुलिस की टीम ने मंगलवार के अहले सुबह एक ट्रक डोडा ( अफीम) पकड़ा है. पकड़े गए डोडा की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

खूंटी से राजस्थान भेजा जा रहा था डोडा

नशे के तस्कर अब अहले सुबह डोडा लदे ट्रकों को खूंटी से निकालने की जुगत में लगे हुए हैं. इसके लिए वे सुबह के तीन से पांच बजे के बीच डोडा को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तस्करों की ये चाल भी पुलिस ने बेकार कर दिया है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि खूंटी से रांची होकर अफीम डोडा की एक बड़ी खेफ निकलने वाली है.

जानकारी मिलने के बाद खूंटी से सटे सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. लेकिन पूरी रात एक भी डोडा का ट्रक कहीं से नहीं गुजरा, लेकिन जैसे ही सुबह के चार बजे नामकुम से सटे रिंग रोड पर एक ट्रक दिखाई दिया. पुलिस तुरंत अलर्ट पर आई. इसी बीच ट्रक पर सवार तस्करों ने पुलिस का वाहन देख लिया. जिसके बाद उन्होंने ट्रक को रोक उसे वही छोड़ जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. पुलिस ने तस्करों का पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा वे फरार हो गए.

पूरा ट्रक डोडा से भरा

नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि बरामद डोडा की गिनती की जा रही है. बोरे की गिनती के बाद उसे तौला जाता है, उसके बाद ही कितना डोडा बरामद हुआ है इसकी जानकारी मिल पाएगी. पूरे ट्रक में डोडा ही भरा हुआ है.

राजस्थान में सबसे ज्यादा डिमांड

अफीम डोडा की सबसे ज्यादा डिमांड राजस्थान में है. यह पांचवां मौका है जब करोड़ों का डोडा राजस्थान पहुंचने से पहले रांची में पकड़ा गया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी जो भी डोडा पकड़े गए वह सभी राजस्थान भेजे जा रहे थे. जानकारी के अनुसार राजस्थान में अफीम डोडा से उसका पाउडर बनाकर बड़े पैमाने पर उसकी स्मगलिंग की जाती है.

ये भी पढ़ेंः

बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा - Doda smuggling in Ranchi

रामगढ़ थाना के सिरिस्ता से भागा अफीम का तस्कर, पुलिस ने खदेड़कर तस्कर और भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - Opium Smuggler Arrested In Ramgarh

10 लाख रुपये की अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, अलग-अलग इलाकों में करता था तस्करी - Opium smuggler arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.