रांची: पतरातू स्थित एलेक्सा रिसार्ट में तीन दिन पहले की गई छापेमारी के दौरान रांची पुलिस ने 6 अपराधियों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में तड़ीपार बिट्टू मिश्रा, बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य और राजू गोप शामिल है. आरोपियों ने फर्जी कागजात के आधार पर सिम कार्ड लिया था.
पुलिस को आशंका है कि उसी मोबाइल नंबर से कारोबारियों से रंगदारी की मांग भी की होगी. पुलिस की टीम इसकी तफ्तीश कर रही है. पुलिस सभी अपराधियों के पास जब्त मोबाइल की जांच कर रही है. वहीं बिट्टू मिश्रा तड़ीपार होने के बाद भी रांची जिले में रह रहा था. पुलिस अफसरों का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है. जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है. इससे पूर्व पुलिस ने एलेक्सा रिसॉर्ट से ही टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य नीरज भोक्ता उर्फ नीरज गंझू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
10 वाहन में सवार होकर सादे लिबास में पहुंचे, रेस्टोरेंट को घेरा
रांची पुलिस खबर मिली थी कि जमानत पर जेल से बाहर आए और रांची से तड़ीपार किए गए अपराधी बिट्टू मिश्रा सोमवार को पतरातू के एलेक्सा रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी कर रहा है. बिट्टू मिश्रा की पार्टी में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह भी शामिल थे. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पार्टी में ही किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रची जा रही है. जिसके बाद रविवार की रात एक साथ लगभग 10 वाहनों में सवार होकर सादे लिबास में रांची पुलिस की टीम पतरातू पहुंची और पूरे रेस्टॉरेंट को घेर लिया. मौके से पुलिस की टीम ने बिट्टू मिश्रा सहित आधा दर्जन को पकड़ लिया. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की तीनो बिट्टू मिश्रा, बिट्टू सिंह और राजू गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: