ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद पर फायरिंग मामला, रांची पुलिस ने यूपी से शूटर को किया गिरफ्तार - firing case on former councilor

Ranchi police. रांची पुलिस ने पूर्व पार्षद पर फायरिंग मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. मामले के दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं.

Ranchi police arrested shooter from UP in firing case on former councilor
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 8:01 AM IST

रांचीः धुर्वा बस स्टैंड में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को अपराधियों द्वारा गोलीबारी मामले में रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से शूटर राहुल जायसवाल को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)

राहुल को गोली मारने के लिए पहली किस्त के रूप में सिर्फ छह हजार रूपए का भुगतान किया था. राहुल को इस पूरी वारदात के 70 हजार रुपए मिलने थे. राहुल को वेद सिंह की हत्या करने के इरादे से धीरज मिश्रा नामक अपराधी के द्वारा ही यूपी से रांची बुलाया गया था. वहीं इस घटना में अब भी आरोपी धीरज मिश्रा और सत्यम पाठक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जिनकी तलाश रांची पुलिस के द्वारा की जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राहुल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वो जेल भी जा चुका है. शराब तस्करी और लूट जैसी वारदात में शामिल है. मामले में रांची एसएसपी ने बताया कि फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि मामले की जांच में अब तक जो बाते सामने आई है, उसके अनुसार धीरज मिश्रा के साथ वेद प्रकाश की लड़ाई दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी. उस लड़ाई में धीरज मिश्रा की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद ही धीरज मिश्रा ने बहन की शादी के बाद वेद प्रकाश की हत्या करने की कसम खाई थी. उसी कारण वेद पर 7 जुलाई की शाम को गोलीबारी की गई थी, जिसमें वो घायल हो गए थे और अब भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर फायरिंग मामले का रांची पुलिस ने किया खुलासा, गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Ranchi Police Revealed Firing Case

रांचीः धुर्वा बस स्टैंड में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को अपराधियों द्वारा गोलीबारी मामले में रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से शूटर राहुल जायसवाल को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)

राहुल को गोली मारने के लिए पहली किस्त के रूप में सिर्फ छह हजार रूपए का भुगतान किया था. राहुल को इस पूरी वारदात के 70 हजार रुपए मिलने थे. राहुल को वेद सिंह की हत्या करने के इरादे से धीरज मिश्रा नामक अपराधी के द्वारा ही यूपी से रांची बुलाया गया था. वहीं इस घटना में अब भी आरोपी धीरज मिश्रा और सत्यम पाठक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जिनकी तलाश रांची पुलिस के द्वारा की जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राहुल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वो जेल भी जा चुका है. शराब तस्करी और लूट जैसी वारदात में शामिल है. मामले में रांची एसएसपी ने बताया कि फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि मामले की जांच में अब तक जो बाते सामने आई है, उसके अनुसार धीरज मिश्रा के साथ वेद प्रकाश की लड़ाई दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी. उस लड़ाई में धीरज मिश्रा की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद ही धीरज मिश्रा ने बहन की शादी के बाद वेद प्रकाश की हत्या करने की कसम खाई थी. उसी कारण वेद पर 7 जुलाई की शाम को गोलीबारी की गई थी, जिसमें वो घायल हो गए थे और अब भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः

पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर फायरिंग मामले का रांची पुलिस ने किया खुलासा, गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Ranchi Police Revealed Firing Case

Last Updated : Jul 23, 2024, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.