ETV Bharat / state

रांची में पिठोरिया गैंग करता था स्नैचिंग, गिरफ्त में लुटेरे - CHAIN SNATCHING GANG

चेन स्नैचर गिरोह को रांची पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Ranchi police arrested chain snatching gang
गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

रांचीः राजधानी वालों के लिए एक अच्छी खबर है जो पुलिस की तरफ से आई है. हाल के दिनों में शहर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर महिलाओं और पुरुषों से सोने की चेन की छिनतई करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है.

पिठोरिया गैंग कर रहा था छिनतई

कोतवाली डीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्नैचर्स गिरोह के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के पिठोरिया इलाके से रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन स्नैचर्स सहित चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों में से एक सोनार भी है, जो छिनतई के गहनों को खपाने का काम किया करता था.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूरा गिरोह रांची के पिठोरिया इलाके का रहने वाला है, वहीं से आकर शहर में छिनतई की वारदातों को यह गिरोह अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार महतो, दीपक महतो, जफर खान और सोनार आनंद कुमार उर्फ गोल्डी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाइक और छीनी हुई कई सोने की चेन बरामद की गई है.

एक दर्जन कांडों का खुलासा

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों ने ही पुलिस मुख्यालय के सामने एक आरक्षी से सोने की चेन छीन ली थी. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पिछले तीन महीना के दौरान इस गिरोह के द्वारा एक दर्जन छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया गया था, उन सभी कांडों का खुलासा कर लिया गया है.

जफर के खिलाफ 16 मामले दर्ज

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कुख्यात स्नैचर जफर के खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं. जफर के द्वारा रांची के बरियातू, सदर, गोंदा, कांके और जगन्नाथपुर में कई बार सोने की चेन की छिनतई की गई थी. जफर कई बार जेल भी जा चुका है. लेकिन वह जेल से निकलने के बाद दोबारा स्नेचिंग का काम ही किया करता था.

ये भी पढ़ेंः

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, घर के सामने से उड़ा ले गए रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद - Money Looted Infront House

यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

चोरी और छिनतई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, झारखंड समेत अन्य राज्यों तक नेटवर्क - Four theft arrested in palamu

रांचीः राजधानी वालों के लिए एक अच्छी खबर है जो पुलिस की तरफ से आई है. हाल के दिनों में शहर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर महिलाओं और पुरुषों से सोने की चेन की छिनतई करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है.

पिठोरिया गैंग कर रहा था छिनतई

कोतवाली डीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्नैचर्स गिरोह के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के पिठोरिया इलाके से रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन स्नैचर्स सहित चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों में से एक सोनार भी है, जो छिनतई के गहनों को खपाने का काम किया करता था.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूरा गिरोह रांची के पिठोरिया इलाके का रहने वाला है, वहीं से आकर शहर में छिनतई की वारदातों को यह गिरोह अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार महतो, दीपक महतो, जफर खान और सोनार आनंद कुमार उर्फ गोल्डी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाइक और छीनी हुई कई सोने की चेन बरामद की गई है.

एक दर्जन कांडों का खुलासा

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों ने ही पुलिस मुख्यालय के सामने एक आरक्षी से सोने की चेन छीन ली थी. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पिछले तीन महीना के दौरान इस गिरोह के द्वारा एक दर्जन छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया गया था, उन सभी कांडों का खुलासा कर लिया गया है.

जफर के खिलाफ 16 मामले दर्ज

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कुख्यात स्नैचर जफर के खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं. जफर के द्वारा रांची के बरियातू, सदर, गोंदा, कांके और जगन्नाथपुर में कई बार सोने की चेन की छिनतई की गई थी. जफर कई बार जेल भी जा चुका है. लेकिन वह जेल से निकलने के बाद दोबारा स्नेचिंग का काम ही किया करता था.

ये भी पढ़ेंः

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, घर के सामने से उड़ा ले गए रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद - Money Looted Infront House

यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

चोरी और छिनतई गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, झारखंड समेत अन्य राज्यों तक नेटवर्क - Four theft arrested in palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.