ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर अलर्ट हुई रांची पुलिस, आधा दर्जन आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती

Ranchi Police alert regarding President visit.रांची पुलिस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर अलर्ट है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं. आधा दर्जन आईपीएस सहित 2 हजार जवानों की तैनाती अलग-अलग स्थानों में की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-February-2024/jh-ran-02-presidentvisit-byte-7200748_25022024163720_2502f_1708859240_1047.jpg
President Visit Of Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 5:36 PM IST

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए उपायों की जानकारी देते रांची एसएसपी चंदन सिन्हा.

रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. रांची पुलिस ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में आधा दर्जन आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती की गई है.

एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को एक दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं. राष्ट्रपति रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील किया जा रहा है.

राष्ट्रपति का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 आईपीएस के अलावा 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा के अलावा दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास में अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी. पास देखकर ही लोगों को कार्यक्रम स्थल में में प्रवेश करने दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास इलाके में सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद कराने का निर्देश दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात रहेगी, जो शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेगी.

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश

एसएसपी चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अफसरों और कर्मियो को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाएं. खास तौर पर राष्ट्रपति का जिस इलाके कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्ती भी लगाएं. होटल और लॉज पहुंचकर ठहरे लोगों का सत्यापन करें. एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होना चाहिए. ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही बरतता है तो ऐसे पुलिस कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.

भवन चिहिन्त, तैनात रहेंगे जवान

राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर ऊंची भवनों को चिहिन्त किया गया है.राष्ट्रपति के आगमन से पहले उन भवनों की छतों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. साथ ही भवन में रहने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस की टीम सत्यापन कर रही है. सभी के नाम-पते समेत पूरी जानकारी हासिल की जा रही है. उन भवनों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें-

28 फरवरी को CUJ का तीसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, तैयारी में जुटा विवि प्रबंधन

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी पुलिस, सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी

President Draupadi Murmu In Jharkhand: यादगार रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तीन दिवसीय झारखंड यात्रा, दिल्ली के लिए हुईं रवाना

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए उपायों की जानकारी देते रांची एसएसपी चंदन सिन्हा.

रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. रांची पुलिस ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में आधा दर्जन आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती की गई है.

एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को एक दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं. राष्ट्रपति रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील किया जा रहा है.

राष्ट्रपति का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 आईपीएस के अलावा 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा के अलावा दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास में अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी. पास देखकर ही लोगों को कार्यक्रम स्थल में में प्रवेश करने दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास इलाके में सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद कराने का निर्देश दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात रहेगी, जो शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेगी.

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश

एसएसपी चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अफसरों और कर्मियो को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाएं. खास तौर पर राष्ट्रपति का जिस इलाके कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्ती भी लगाएं. होटल और लॉज पहुंचकर ठहरे लोगों का सत्यापन करें. एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होना चाहिए. ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही बरतता है तो ऐसे पुलिस कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.

भवन चिहिन्त, तैनात रहेंगे जवान

राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर ऊंची भवनों को चिहिन्त किया गया है.राष्ट्रपति के आगमन से पहले उन भवनों की छतों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. साथ ही भवन में रहने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस की टीम सत्यापन कर रही है. सभी के नाम-पते समेत पूरी जानकारी हासिल की जा रही है. उन भवनों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें-

28 फरवरी को CUJ का तीसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, तैयारी में जुटा विवि प्रबंधन

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी पुलिस, सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी

President Draupadi Murmu In Jharkhand: यादगार रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तीन दिवसीय झारखंड यात्रा, दिल्ली के लिए हुईं रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.