रांची: होली से पहले राजधानी का तापमान बढ़ता जा रहा है. सुबह से ही तेज धूप देखने को मिल रही है. बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मियां आते ही लोगों को जल संकट की समस्या भी सताने लगी है. विभिन्न वार्डों में लोग पानी को लेकर परेशानी का सामना करते नजर आ रहे हैं. जल संकट के कारण लोगों के दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. हर साल गर्मी में जल संकट की समस्या को देखते हुए नगर निगम जलापूर्ति की अतिरिक्त व्यवस्था करता है, लेकिन इसके बावजूद जरूरतमंद लोगों को पानी के लिए हर दिन संघर्ष करना पड़ता है.
इंतजाम में जुटा नगर निगम
पिछले साल की बात करें तो हरमू, विद्यानगर, किशोरगंज और रांची के विभिन्न इलाकों में जल संकट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. पानी न मिलने पर कई बार लोगों ने नगर निगम पहुंचकर धरना भी दिया. इस साल रांची नगर निगम में ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना के तहत जल संकट से निपटने के लिए कई इंतजाम किये गये हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल निगम के 55 पानी टैंकरों की मरम्मत करायी गयी है. इसके अलावा किराये पर 20 अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था की गयी है. निगम क्षेत्र में लगे करीब 2500 हैंडपंपों की दोबारा जांच के आदेश दिये गये हैं. इसके अलावा निगम क्षेत्र में लगे 1800 मोटरों की मरम्मत का भी निर्देश दिया गया है.
'सभी घरों में की जा रही पानी पहुंचाने की व्यवस्था'
रांची में करीब 72 हजार घरों में सप्लाई वाटर कनेक्शन है. लेकिन गर्मी शुरू होते ही सप्लाई का पानी भी समय पर नहीं आता है. नगर आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में जुडको के सहयोग से सभी घरों तक पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इस व्यवस्था को धरातल पर लाने में अभी समय है. इसलिए उससे पहले जो भी व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, उन पर ठीक से काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
गौरतलब है कि रांची में कुल 53 वार्ड हैं और इनमें सैकड़ों मोहल्ले हैं. गर्मी आते ही करीब 15 मुहल्लों को ड्राई जोन घोषित कर दिया जाता है. ऐसे में गर्मी आने से पहले ही नगर निगम पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था में जुट जाता है.
यह भी पढ़ें: पानी की समस्या लेकर डीसी के पास पहुंचे मेडिकल कॉलेज के छात्र, कहा- बेसिक नीड के लिए नहीं मिल रहा