रांची: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर रांची लोकसभा सीट से संजय सेठ पर भरोसा जताया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में संजय सेठ को पहली बार मौका मिला और वे कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय को हराने में सफल रहे थे. संजय सेठ ने अपने संसदीय कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताते हुए दावा किया है कि उनके कार्यकाल में किये गये काम ऐतिहासिक रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान संजय सेठ ने झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया और पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है.
तेज गति से विकास का दावा
सांसद संजय सेठ ने कहा कि जो काम 60 साल में नहीं हुआ वह आज एक साल में रांची रेल मंडल में हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय कार्यकाल में 2400 करोड़ रुपये की लागत से रांची समेत कई रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का काम किया गया. रांची को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिला है जो आपको देश के अन्य राज्यों के किसी भी शहर में देखने को नहीं मिलेगा.
सांसद ने कहा कि हमने कोरोना काल में नर सेवा नारायण सेवा के माध्यम से पीड़ितों के बीच नमो किट बांटे और लोगों को सैनिटाइजर से लेकर दूध के पैकेट तक उपलब्ध कराकर इस महामारी से बचाने का काम किया, इसे जनता कैसे भूल पाएगी. गंभीर बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति के लिए मेरे द्वारा करोड़ों रुपये की अनुशंसा की गयी और प्रधानमंत्री की मदद से उसका इलाज कराया गया. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो सीधे तौर पर जनता से जुड़ी हैं, चाहे वह वाटर फिल्टर प्लांट हो या झिरी में कूड़ा डंपिंग यार्ड में सीएनजी गैस प्लांट, कई ऐसे काम किए गए हैं जिनका सीधा संबंध रांची की जनता से है.
पीएम मोदी हमारे आदर्श हैं- संजय सेठ
संजय सेठ पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमें ऊर्जा मिलती है, वह ना कभी थकते हैं ना रुकते हैं, बस काम करते रहते हैं, जो हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है. जनता की सेवा को अपना लक्ष्य मानने वाले संजय सेठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानते हैं. उन्होंने 2024 के चुनाव को अहम बताया है. संजय सेठ ने खुद को सेवक बताते हुए कहा है कि वह राज्य में डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य मानकर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नमो बुक बैंक की बढ़ रही लोकप्रियता से रांची सांसद खुश, आम लोगों से पुरानी किताबें दान करने की अपील
यह भी पढ़ें: रांची में नमो पतंग उत्सव का आयोजन, सांसद संजय सेठ ने लोगों से की संस्कृति को जिंदा रखने की अपील