रांची: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची का मोरहाबादी मैदान सजधज कर तैयार है. 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता को संबोधित भी करेंगे. चूंकि कुछ दिनों के बाद विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य की जनता को कई सौगात भी मिलने की संभावना है.
इन सबके बीच स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर रांची सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में आयोजित होगा. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार दुमका में राष्ट्रीय ध्वज फहराते नजर आएंगे. इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जिला मुख्यालयों में ये मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
जानकारी के मुताबिक, मंत्री चंपाई सोरेन- सरायकेला खरसावां, मंत्री रामेश्वर उरांव- लोहरदगा, सत्यानंद भोक्ता- चतरा, मंत्री बैद्यनाथ राम-लातेहार, मंत्री दीपक बिरुवा -पश्चिम सिंहभूम, मंत्री बन्ना गुप्ता- पूर्वी सिंहभूम, मंत्री इरफान अंसारी- जामताड़ा, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर- गढ़वा, मंत्री हफीजुल हसन- देवघर, बेबी देवी- बोकारो और मंत्री दीपिका पांडे सिंह- गोड्डा जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर झंड्डोतोलन करेंगे. वहीं, विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा में सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
मोरहाबादी में 2000 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में किसी तरह का खलल या कोई नक्सली हमला न पहुंचे, इसके लिए चौकस किए गए हैं. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर 2000 से अधिक जवान की तैनाती की गई है. जबकि मैदान की सुरक्षा के लिए 10 डीएसपी के साथ-साथ 25 इंस्पेक्टर और 50 दारोगा को तैनात किया गया है. वहीं, बम निरोधक दस्ता की दो टीम, रैप और जैप के जवानों को भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: जश्ने आजादी पर हेमंत सरकार की सौगात, अब 200 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली
ये भी पढ़ें: स्कैन करो, पुलिस बुलाओ! हर मुसीबत में मिलेगी मदद, छेड़खानी में सबसे ज्यादा कारगर