खूंटी : रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर निवासी एक छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत हो गयी. युवक की पहचान 20 वर्षीय राहुल पांडे, पिता मनोज पांडे के रूप में की गई. युवक रांची के मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट टू का छात्र था.
परिजनों के मुताबिक, छात्र राहुल पांडे अपने सात दोस्तों के साथ वाइल्ड वाडी पार्क गया था, लेकिन वहां भारी भीड़ होने के कारण वे लोग रीमिक्स फॉल्स में चले गये. जानकारी के मुताबिक, रीमिक्स फॉल्स घूमने गये सभी सात दोस्त वाटरफॉल में कमर भर पानी में नहा रहे थे. इसी बीच अचानक पानी का तेज बहाव आया. जिसके बाद सभी दोस्त पानी से बाहर आ गये, लेकिन राहुल पानी में ही रह गया और वह डूब गया.
घटना के बाद राहुल के दोस्तों ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों को इसकी जानकारी दी. गोताखोरों की मदद से राहुल को पानी से बाहर निकाला गया. परिजनों ने बताया कि पानी से बाहर निकालने के बाद सभी दोस्त उसे कार से सीधे एचईसी स्थित पारस हॉस्पिटल ले गये, लेकिन शाम छह बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. घटना की सूचना कुछ लोगों ने डायल 100 पर दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सभी युवक रांची के लिए निकल गये थे. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक रीमिक्स फॉल्स घूमने गए थे, जहां कुछ युवक डूब गए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सभी लोग रांची लौट आये. उन्होंने बताया कि यदि रीमिक्स फॉल में डूबने से किसी छात्र की मौत हुई है तो जांच करायी जायेगी.
यह भी पढ़ें: दोस्त को बचाने में डूबा आठवीं का छात्र, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पोखरिया से निकाला शव
यह भी पढ़ें: रांची के हुंडरू फॉल में डूबा बिहार का युवक, लड़के की तलाश जारी
यह भी पढ़ें: प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, माहौल हुआ गमगीन