ETV Bharat / state

रांची लोकसभा सीट से जेबीकेएसएस के प्रत्याशी देवेंद्र महतो गिरफ्तार, नॉमिनेशन करने पहुंचे से समाहरणालय - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JBKSS candidate Devendra Mahato arrested in Ranchi.रांची लोकसभा सीट से जेबीकेएसएस के प्रत्याशी देवेंद्र महतो को नॉमिनेशन करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. देवेंद्र नामांकन करने के लिए समाहरणालय पहुंचे थे.

Devendra Mahato Arrested
गिरफ्तारी के बाद बयान देते जेबीकेएसएस के प्रत्याशी देवेंद्र महतो. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 4:39 PM IST

गिरफ्तारी के बाद बयान देते जेबीकेएसएस के प्रत्याशी देवेंद्र महतो. (ETV BHARAT)

रांची: जेबीकेएसएस के रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेंद्र महतो को शनिवार को समाहरणालय परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवेंद्र महतो को लालपुर थाना अंतर्गत एक कांड में गिरफ्तार किया गया है.

मुझे नॉमिनेशन करने से रोकने की साजिशः देवेंद्र महतो

गिरफ्तारी के बाद लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र महतो ने कहा कि वह जैसे ही नॉमिनेशन करने के लिए समाहरणालय पहुंचे, उन्हें नॉमिनेशन नहीं करने दिया गया. पुलिस ने जबरन समाहरणालय परिसर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कांग्रेस और भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का लगाया आरोप

देवेंद्र महतो ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से लोकतंत्र की हत्या है. उन्हें नॉमिनेशन नहीं करने दिया जा रहा है, लेकिन जनता सच्चाई से वाकिफ है. लोकसभा चुनाव में रांची की जनता जवाब जरूर देगी.

कोर्ट में पेश करने के बाद देवेंद्र महतो को भेजा गया जेल

गिरफ्तार देवेंद्र महतो का सदर अस्पताल रांची में मेडिकल जांच कराया गया इसके बाद उन्हें रांची सिविल कोर्ट के एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया है. जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में सीधा जेल भेज दिया गया है. कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की ओर से सिविल कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

देवेंद्र के वकील ने नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

वहीं सुनवाई के दौरान देवेंद्र महतो के साथ उनके वकील भी मौजूद रहे. कोर्ट में उन्होंने आग्रह किया कि उनके मुवक्किल को नॉमिनेशन फाइल करने की अनुमति दी जाए. जिसके बाद न्यायाधीश की तरफ से उनके प्रस्तावक को पेश होने के लिए कहा गया है.

कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में देवेंद्र की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि देवेंद्र महतो, जयराम महतो और मनोज यादव सहित कई नेता मिलकर लगातार झारखंड में आंदोलन कर रहे हैं. वर्ष 2021 और 2022 में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते हुए देवेंद्र महतो पर धरना-प्रदर्शन करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-

मणिपुर के बाद अब मनोहरपुर में हुई घटना को लेकर सड़क पर उतरे आंदोलनकारी, कैंडल मार्च कर की मंत्री के इस्तीफे की मांग

पिता की विरासत को कामयाब रखने चुनाव मैदान में उतरी यशस्विनी सहाय, जानिए रांची सीट पर चुनाव क्यों हुआ दिलचस्प - Lok Sabha Election 2024

रांची लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर के आसार, कल्पना का साथ मिला तो सुबोधकांत की बढ़ेगी ताकत, क्या है समीकरण - Lok Sabha Election 2024

गिरफ्तारी के बाद बयान देते जेबीकेएसएस के प्रत्याशी देवेंद्र महतो. (ETV BHARAT)

रांची: जेबीकेएसएस के रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेंद्र महतो को शनिवार को समाहरणालय परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवेंद्र महतो को लालपुर थाना अंतर्गत एक कांड में गिरफ्तार किया गया है.

मुझे नॉमिनेशन करने से रोकने की साजिशः देवेंद्र महतो

गिरफ्तारी के बाद लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र महतो ने कहा कि वह जैसे ही नॉमिनेशन करने के लिए समाहरणालय पहुंचे, उन्हें नॉमिनेशन नहीं करने दिया गया. पुलिस ने जबरन समाहरणालय परिसर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कांग्रेस और भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का लगाया आरोप

देवेंद्र महतो ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से लोकतंत्र की हत्या है. उन्हें नॉमिनेशन नहीं करने दिया जा रहा है, लेकिन जनता सच्चाई से वाकिफ है. लोकसभा चुनाव में रांची की जनता जवाब जरूर देगी.

कोर्ट में पेश करने के बाद देवेंद्र महतो को भेजा गया जेल

गिरफ्तार देवेंद्र महतो का सदर अस्पताल रांची में मेडिकल जांच कराया गया इसके बाद उन्हें रांची सिविल कोर्ट के एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया है. जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में सीधा जेल भेज दिया गया है. कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की ओर से सिविल कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

देवेंद्र के वकील ने नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

वहीं सुनवाई के दौरान देवेंद्र महतो के साथ उनके वकील भी मौजूद रहे. कोर्ट में उन्होंने आग्रह किया कि उनके मुवक्किल को नॉमिनेशन फाइल करने की अनुमति दी जाए. जिसके बाद न्यायाधीश की तरफ से उनके प्रस्तावक को पेश होने के लिए कहा गया है.

कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में देवेंद्र की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि देवेंद्र महतो, जयराम महतो और मनोज यादव सहित कई नेता मिलकर लगातार झारखंड में आंदोलन कर रहे हैं. वर्ष 2021 और 2022 में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते हुए देवेंद्र महतो पर धरना-प्रदर्शन करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-

मणिपुर के बाद अब मनोहरपुर में हुई घटना को लेकर सड़क पर उतरे आंदोलनकारी, कैंडल मार्च कर की मंत्री के इस्तीफे की मांग

पिता की विरासत को कामयाब रखने चुनाव मैदान में उतरी यशस्विनी सहाय, जानिए रांची सीट पर चुनाव क्यों हुआ दिलचस्प - Lok Sabha Election 2024

रांची लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर के आसार, कल्पना का साथ मिला तो सुबोधकांत की बढ़ेगी ताकत, क्या है समीकरण - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.