ETV Bharat / state

हजारीबाग में सड़क हादसा, रांची के प्रसिद्ध डॉक्टर राजेश कुमार की मौत - DR RAJESH KUMAR DEATH IN HAZARIBAG

हजारीबाग सड़क हादसे में रांची के जाने माने डॉ राजेश कुमार की मौत हो गई. रांची से पटना जाने के दौरान यह हादसा हुआ.

ranchi-famous-doctor-rajesh-kumar-died-in-hazaribag
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी ओवरब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें डॉ. राजेश कुमार की मौत हो गई. डॉ. राजेश (55) रांची के जाने-माने चिकित्सक थे और वह रांची से पटना जा रहे थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार वे रांची धुर्वा के रहने वाले बताए जाते हैं और उनके पिता का नाम भोला प्रसाद है. गुरुवार शाम 5:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. डॉक्टर राजेश खुद कार ड्राइव कर रहे थे. वह रांची से पटना जा रहे थे. इसी बीच ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली. गश्ती दल ने घायल चिकित्सक को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गए. आइएमए हजारीबाग इकाई को भी इसकी जानकारी दी गई. ऐसे में कई चिकित्सक भी घटना की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. हजारीबाग के कई डॉक्टरों ने इस घटना पर दुख जताया है.

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी ओवरब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें डॉ. राजेश कुमार की मौत हो गई. डॉ. राजेश (55) रांची के जाने-माने चिकित्सक थे और वह रांची से पटना जा रहे थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार वे रांची धुर्वा के रहने वाले बताए जाते हैं और उनके पिता का नाम भोला प्रसाद है. गुरुवार शाम 5:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. डॉक्टर राजेश खुद कार ड्राइव कर रहे थे. वह रांची से पटना जा रहे थे. इसी बीच ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली. गश्ती दल ने घायल चिकित्सक को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गए. आइएमए हजारीबाग इकाई को भी इसकी जानकारी दी गई. ऐसे में कई चिकित्सक भी घटना की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. हजारीबाग के कई डॉक्टरों ने इस घटना पर दुख जताया है.

ये भी पढ़ें: दुमका में सड़क हादसा, सात लोग घायल

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.