ETV Bharat / state

सहायक पुलिसकर्मियों को प्रशासन का अल्टीमेटम, 24 घंटे में खाली करे मोरहाबादी मैदान, धारा 144 लागू - ultimatum to assistant policemen

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 11:14 AM IST

Assistant policemen agitation. रांची जिला प्रशासन ने आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे में मोरहाबादी मैदान खाली करने को कहा है. सहायक पुलिसकर्मी यहां पिछले 40 दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं.

Ranchi district administration
मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के तंबू (ईटीवी भारत)

रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर मैदान खाली करने का निर्देश दिया गया है. मैदान खाली करने के निर्देश जारी करने के साथ साथ जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में धारा 144 भी लागू कर दिया है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर खाली करें मैदान

गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी पिछले 40 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन स्थल मोरहाबादी मैदान ही बना हुआ है. अब चुकि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों लेकर प्रशासन को मोरहाबादी मैदान की साफ सफाई और घेराबंदी करनी है, इसलिए सहायक पुलिसकर्मियों को मैदान खाली करने का आदेश जारी किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडा फहराएंगे. ऐसे में मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को मुकम्मल करने के लिए हर हाल में जिला प्रशासन को मोरहाबादी मैदान खाली चाहिए. बुधवार की देर रात जिला प्रशासन की तरफ से माइक पर अनाउंस भी किया गया है. रांची एसडीओ उत्कर्ष ने बताया कि मोरहाबादी मैदान के आसपास 15 अगस्त को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

खत्म नहीं होगा आंदोलन

वहीं दूसरी तरफ सहायक पुलिसकर्मियों के नेता विवेकानंद ने अपने साथियों के साथ बैठकर निर्णय लिया कि वे लोग आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. आंदोलन स्थल को बदल देंगे. इसे लेकर मंथन किया गया है. जिसके बाद आंदोलन स्थल बदलने के फैसला लिया गया. अब ये लोग खेलगांव में आंदोलन करेंगे.

बता दें कि सहायक पुलिसकर्मियों के अनुसार उन्हें उम्मीद थी कि कैबिनेट में सरकार के द्वारा जो जो आश्वासन दिया गया था उसे लिखित में लाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. स्वतंत्रता दिवस को लेकर उनके मन में भी बहुत ज्यादा सम्मान और श्रद्धा है.

ये भी पढ़ेंः

आंदोलन खत्म करने के मूड में सहायक पुलिसकर्मी, बोले- सरकार अपने वादे को कैबिनेट में लाए तो खत्म कर देंगे आंदोलन - Movement of assistant policemen

भारी मुसीबतः आंदोलन खत्म नही करेंगे सहायक पुलिसकर्मी, वार्ता की समय सीमा स्वीकार नहीं - Assistant policemen agitation

सरकार के प्रतिनिधि के साथ वार्ता में कई मांगों पर बनी सहमति, आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल स्थगित - Sahayak Police Strike

रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर मैदान खाली करने का निर्देश दिया गया है. मैदान खाली करने के निर्देश जारी करने के साथ साथ जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में धारा 144 भी लागू कर दिया है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर खाली करें मैदान

गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी पिछले 40 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन स्थल मोरहाबादी मैदान ही बना हुआ है. अब चुकि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों लेकर प्रशासन को मोरहाबादी मैदान की साफ सफाई और घेराबंदी करनी है, इसलिए सहायक पुलिसकर्मियों को मैदान खाली करने का आदेश जारी किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडा फहराएंगे. ऐसे में मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को मुकम्मल करने के लिए हर हाल में जिला प्रशासन को मोरहाबादी मैदान खाली चाहिए. बुधवार की देर रात जिला प्रशासन की तरफ से माइक पर अनाउंस भी किया गया है. रांची एसडीओ उत्कर्ष ने बताया कि मोरहाबादी मैदान के आसपास 15 अगस्त को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

खत्म नहीं होगा आंदोलन

वहीं दूसरी तरफ सहायक पुलिसकर्मियों के नेता विवेकानंद ने अपने साथियों के साथ बैठकर निर्णय लिया कि वे लोग आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. आंदोलन स्थल को बदल देंगे. इसे लेकर मंथन किया गया है. जिसके बाद आंदोलन स्थल बदलने के फैसला लिया गया. अब ये लोग खेलगांव में आंदोलन करेंगे.

बता दें कि सहायक पुलिसकर्मियों के अनुसार उन्हें उम्मीद थी कि कैबिनेट में सरकार के द्वारा जो जो आश्वासन दिया गया था उसे लिखित में लाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. स्वतंत्रता दिवस को लेकर उनके मन में भी बहुत ज्यादा सम्मान और श्रद्धा है.

ये भी पढ़ेंः

आंदोलन खत्म करने के मूड में सहायक पुलिसकर्मी, बोले- सरकार अपने वादे को कैबिनेट में लाए तो खत्म कर देंगे आंदोलन - Movement of assistant policemen

भारी मुसीबतः आंदोलन खत्म नही करेंगे सहायक पुलिसकर्मी, वार्ता की समय सीमा स्वीकार नहीं - Assistant policemen agitation

सरकार के प्रतिनिधि के साथ वार्ता में कई मांगों पर बनी सहमति, आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल स्थगित - Sahayak Police Strike

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.