रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए रांची के कई इलाकों को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस संबंध में रांची के अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में कोई भी अपने निजी कार्य के लिए किसी भी तरह के हवाई वस्तु का इस्तेमाल नहीं करेगा.
क्या-क्या किया गया प्रतिबंधित
जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश में है लिखा गया है कि माननीय राष्ट्रपति महोदय के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसे गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत उस पर कानूनी कार्रवाई करें.
19 को रांची आएंगी राष्ट्रपति
19 एवं 20 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति का रांची भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. डीसी रांची राहुल सिन्हा के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, हॉट बैलून जैसे हवाई यंत्र पूर्णतः वर्जित किये गए हैं, साथ ही अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा No Drone Zone घोषित किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है.
ये इलाके होंगे नो फ्लाई जॉन
19 सितंबर को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन एवं दिनांक 20 सितंबर को राजभवन से अरगोड़ा चौक से कडरु होते हुए राजेन्द्र चौक से सदाबहार चौक से ICAR National Institute of Secondary Agriculture, Tata Road, Namkum, Ranchi के 200 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Ballons के संदर्भ में No Fly Zone घोषित किया गया है. निषेधाज्ञा 19 एवं 20 सितंबर 2024 के प्रातः 05ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए लागू रहेगा.