रामपुर: उपमंडल रामपुर के जड़ाशी के साथ जंगल में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रामपुर पुलिस ने आरोपी को चिड़गांव के भटवारी गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय विदेश कुमार के रूप में हुई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम के बाद रामपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया था. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. एसपी शिमला ने बताया कि फिलहाल मामले में एक ही व्यक्ति की संलिप्तता पाई जा रही है.
24 अप्रैल मिला था महिला का शव
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि महिला का शव 24 अप्रैल को जड़ाशी के पास जंगल में मिला था. इस मामले पर गहनता से रामपुर पुलिस की टीम ने और साइबर सेल की टीम ने काम किया और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. मृतका की पहचान 38 वर्षीय रीता देवी के रूप में हुई है. वो रोहड़ू उपमंडल में चिड़गांव के दिउदी की रहने वाली थी.
27 अप्रैल को किया था हत्या का केस दर्ज
एसपी शिमला ने बताया कि रीता देवी 23 अप्रैल को रोहड़ू मेले के लिए आई थी. 24 अप्रैल को महिला के शव के बारे में तब खुलासा हुआ, जब एक नेपाली मूल का व्यक्ति जड़ाशी के जंगल में पहाड़ी मशरूम ढूंढने गया था. उसी दौरान उसने जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला था. जिसके बाद नेपाली मूल के व्यक्ति ने तुरंत इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान को दी और प्रधान ने रामपुर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. जिसके बाद से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतका के पति के शक के आधार पर 27 अप्रैल को हत्या का केस दर्ज किया और 29 अप्रैल को भटवारी गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई मृतका की पहचान
ये भी पढ़ें: बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर में 2 प्रवासी युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल