ETV Bharat / state

WATCH VIDEO : शिक्षक का ट्रांसफर होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, अभिभावकों ने कही ऐसी बात - Children Cried on Teacher Departure - CHILDREN CRIED ON TEACHER DEPARTURE

अमरोहा में शिक्षक और बच्चों के बीच अद्भुत लगाव व प्रेम की झलक देखने को मिली है. रामपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौआ एकल विद्यालय के शिक्षक के ट्रांसफार्मर (Transfer of Teacher in Amroha) के बाद रोते बिलखते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 4:03 PM IST

शिक्षक का ट्रांसफर होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे.

अमरोहा : गुरु एवं शिष्य के बीच जो रिश्ता होता है, उसमें त्याग, समर्पण, प्रेम व अनुशासन होता है. ऐसी ही झलक रामपुर में गंगेश्वरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौआ एकल विद्यालय में देखने को मिली है. अपने प्रिय शिक्षक के स्थानांतरण होने पर स्कूल के बच्चे शिक्षक से लिपट-लिपट कर रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक और बच्चों के बीच अद्भुत प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बाबत लोग शिक्षक की तारीफ में कई तरह की बातें कह रहे हैं.

मामला गंगेश्वरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौआ एकल विद्यालय का है. यहां पर इकलौते शिक्षक मोहम्मद असलम की तैनाती थी. मोहम्मद असलम की मूल तैनाती प्राथमिक विद्यालय निरयावली खादर में थी. जबकि उनकी कंडौवा के विद्यालय में अतिरिक्त तैनाती चल रही थी. दो दिन पहले शिक्षक मोहम्मद असलम का स्थानांतरण उनके मूल विद्यालय में कर दिया गया. असलम के स्थानांतरण की जानकारी बच्चों को हुई तो बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे और शिक्षक से गले मिलकर कहीं न जाने की याचना करने लगे. शिक्षक से गले मिलकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बच्चों ने भावुक होकर किसी तरह शिक्षक को विदाई दी. बताया जा रहा है कि एकल विद्यालय से शिक्षक के हटा दिए जाने से वहां अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है. इस बारे में अभिभावकों का कहना है कि यह विद्यालय शिक्षक मोहम्मद असलम के सहारे चल रहा था. शिक्षक की व्यवहार कुशलता और शैक्षिक गतिविधियों से बच्चे काफी सीख पढ़ रहे थे.


यह भी पढ़ें : अद्भुत विदाई समारोह : टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख-बिलख कर रो पड़े बच्चे, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : Bihar News: 'हमें छोड़कर मत जाइए.. Love You सर', नवादा में शिक्षक की विदाई पर पर फूट फूटकर रोईं छात्राएं

शिक्षक का ट्रांसफर होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे.

अमरोहा : गुरु एवं शिष्य के बीच जो रिश्ता होता है, उसमें त्याग, समर्पण, प्रेम व अनुशासन होता है. ऐसी ही झलक रामपुर में गंगेश्वरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौआ एकल विद्यालय में देखने को मिली है. अपने प्रिय शिक्षक के स्थानांतरण होने पर स्कूल के बच्चे शिक्षक से लिपट-लिपट कर रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक और बच्चों के बीच अद्भुत प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बाबत लोग शिक्षक की तारीफ में कई तरह की बातें कह रहे हैं.

मामला गंगेश्वरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडौआ एकल विद्यालय का है. यहां पर इकलौते शिक्षक मोहम्मद असलम की तैनाती थी. मोहम्मद असलम की मूल तैनाती प्राथमिक विद्यालय निरयावली खादर में थी. जबकि उनकी कंडौवा के विद्यालय में अतिरिक्त तैनाती चल रही थी. दो दिन पहले शिक्षक मोहम्मद असलम का स्थानांतरण उनके मूल विद्यालय में कर दिया गया. असलम के स्थानांतरण की जानकारी बच्चों को हुई तो बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे और शिक्षक से गले मिलकर कहीं न जाने की याचना करने लगे. शिक्षक से गले मिलकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बच्चों ने भावुक होकर किसी तरह शिक्षक को विदाई दी. बताया जा रहा है कि एकल विद्यालय से शिक्षक के हटा दिए जाने से वहां अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है. इस बारे में अभिभावकों का कहना है कि यह विद्यालय शिक्षक मोहम्मद असलम के सहारे चल रहा था. शिक्षक की व्यवहार कुशलता और शैक्षिक गतिविधियों से बच्चे काफी सीख पढ़ रहे थे.


यह भी पढ़ें : अद्भुत विदाई समारोह : टीचर का ट्रांसफर होने पर बिलख-बिलख कर रो पड़े बच्चे, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : Bihar News: 'हमें छोड़कर मत जाइए.. Love You सर', नवादा में शिक्षक की विदाई पर पर फूट फूटकर रोईं छात्राएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.