ETV Bharat / state

अभिनेता रजा मुराद ने कहा- मुंबई में हिंदू-मुसलमान जैसी कोई बात नहीं, जानें बाबा सिद्दीकी मर्डर पर क्या बोले - FILM ACTOR RAZA MURAD

बरेली में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रामपुर पहुंचे थे अभिनेता रजा मुराद. लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

मीडिया से मुखातिब अभिनेता रजा मुराद.
मीडिया से मुखातिब अभिनेता रजा मुराद. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2024, 10:54 PM IST

रामपुर : फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी जन्मभूमि रामपुर पहुंचे रामपुर पहुंचने पर लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब रजा मुराद ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और बहराइच कांड पर राय रखी. इसके अलावा हिंदू मुसलमान मसले पर भी बेबाकी से जवाब दिया.

फिल्म अभिनेता रजा मुराद बरेली एक कार्यक्रम में आए थे और शनिवार को रामपुर पहुंचे थे. उन्होंने से मीडिया से बातचीत में कहा अगर मैं बरेली आऊं और रामपुर ना आऊं तो ऐसा तो हो नहीं सकता. बस एक जज्बाती रिश्ता है इस शहर से. मेरे पूर्वज सब यहीं रामपुर में दफन हैं. यहां की गलियां, यहां के मोहल्ले, यहां के स्कूल यादगार हैं मेरे लिए. जब भी यहां पर आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. बड़ा अच्छा लगता है.

मीडिया से मुखातिब अभिनेता रजा मुराद. (Video Credit : ETV Bharat)

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रजा मुराद ने कहा जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. पुलिस ने भी सुरक्षा प्रदान की थी, लेकिन इसके बावजूद ऐसा हुआ है तो यह बात आश्चर्यजनक है. बहरहाल किसी की भी जान लेने का किसी को कोई हक नहीं है. सलमान खान से 5 करोड़ की रंगदारी पर रजा मुराद ने कहा यह तो सलमान खान या उनके परिवार का कोई सदस्य ही बता सकता है. यह बात सही है या गलत है. हत्या की वारदातें पहले भी हुई हैं. जिसमें गुलशन कुमार की जान गई. मुकेश दुग्गल की जान गई. ऐसे में किसी एक सरकार पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है.



एनकाउंटर के सवाल पर रज़ा मुराद पर चुटकी लेते नजर आए. कहा-एनकाउंटर के बाद जब बंदा ही नहीं रहता तो वह क्या बयान देगा. इस बार जो दो बंदे हैं जिनके गोली लगी है वे बेहतर बता सकते हैं क्या हुआ. बहराइच कांड के सवाल पर रज़ा मुराद ने कहा कि उस युवक की जान नहीं जानी चाहिए थी. इस वजह से सब वारदातें शुरू हुईं. दो लड़कों को गोलियों से चोट आई है. इसका जवाब तो वही लोग दे सकते हैं कि क्या सूरते हाल था. जिस कारण से उनको पुलिस ने गोली मारी.



हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित है या नहीं इस सवाल पर रज़ा मुराद ने कहा कि हम मुंबई में रहते हैं वहां कोई ऐसी समस्या नहीं है. वीडियो में या अखबारों में हम देखते हैं. न्यूज़ आती है तो ऐसी बातें होती हैं, जैसे कश्मीरी पंडितों के साथ हो या वह किसी और के साथ हो तो आदमी अपने आप को यकीनंदन असुरक्षित महसूस करता है.

यह भी पढ़ें : अभिनेता रजा मुराद आजम खान की सजा को लेकर बोले, नाइंसाफी और ज्यादती पर खटखटाएं बड़ी कोर्ट का दरवाजा

यह भी पढ़ें : Actor Raza Murad प्रयागराज पहुंचे, सीएम योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे

रामपुर : फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी जन्मभूमि रामपुर पहुंचे रामपुर पहुंचने पर लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब रजा मुराद ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और बहराइच कांड पर राय रखी. इसके अलावा हिंदू मुसलमान मसले पर भी बेबाकी से जवाब दिया.

फिल्म अभिनेता रजा मुराद बरेली एक कार्यक्रम में आए थे और शनिवार को रामपुर पहुंचे थे. उन्होंने से मीडिया से बातचीत में कहा अगर मैं बरेली आऊं और रामपुर ना आऊं तो ऐसा तो हो नहीं सकता. बस एक जज्बाती रिश्ता है इस शहर से. मेरे पूर्वज सब यहीं रामपुर में दफन हैं. यहां की गलियां, यहां के मोहल्ले, यहां के स्कूल यादगार हैं मेरे लिए. जब भी यहां पर आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. बड़ा अच्छा लगता है.

मीडिया से मुखातिब अभिनेता रजा मुराद. (Video Credit : ETV Bharat)

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर रजा मुराद ने कहा जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. पुलिस ने भी सुरक्षा प्रदान की थी, लेकिन इसके बावजूद ऐसा हुआ है तो यह बात आश्चर्यजनक है. बहरहाल किसी की भी जान लेने का किसी को कोई हक नहीं है. सलमान खान से 5 करोड़ की रंगदारी पर रजा मुराद ने कहा यह तो सलमान खान या उनके परिवार का कोई सदस्य ही बता सकता है. यह बात सही है या गलत है. हत्या की वारदातें पहले भी हुई हैं. जिसमें गुलशन कुमार की जान गई. मुकेश दुग्गल की जान गई. ऐसे में किसी एक सरकार पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है.



एनकाउंटर के सवाल पर रज़ा मुराद पर चुटकी लेते नजर आए. कहा-एनकाउंटर के बाद जब बंदा ही नहीं रहता तो वह क्या बयान देगा. इस बार जो दो बंदे हैं जिनके गोली लगी है वे बेहतर बता सकते हैं क्या हुआ. बहराइच कांड के सवाल पर रज़ा मुराद ने कहा कि उस युवक की जान नहीं जानी चाहिए थी. इस वजह से सब वारदातें शुरू हुईं. दो लड़कों को गोलियों से चोट आई है. इसका जवाब तो वही लोग दे सकते हैं कि क्या सूरते हाल था. जिस कारण से उनको पुलिस ने गोली मारी.



हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित है या नहीं इस सवाल पर रज़ा मुराद ने कहा कि हम मुंबई में रहते हैं वहां कोई ऐसी समस्या नहीं है. वीडियो में या अखबारों में हम देखते हैं. न्यूज़ आती है तो ऐसी बातें होती हैं, जैसे कश्मीरी पंडितों के साथ हो या वह किसी और के साथ हो तो आदमी अपने आप को यकीनंदन असुरक्षित महसूस करता है.

यह भी पढ़ें : अभिनेता रजा मुराद आजम खान की सजा को लेकर बोले, नाइंसाफी और ज्यादती पर खटखटाएं बड़ी कोर्ट का दरवाजा

यह भी पढ़ें : Actor Raza Murad प्रयागराज पहुंचे, सीएम योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.