ETV Bharat / state

राममय हुआ अजमेर, विधानसभा स्पीकर देवनानी ने की आरती, सांसद भागीरथ चौधरी बोले- आज राष्ट्र की हुई प्राण प्रतिष्ठा - Ayodhya Ram Mandir

Ramotsav in Ajmer, देश के साथ ही प्रदेश व अजमेर भी सोमवार को राममय नजर आया है. यहां नगर के नली, मुहल्लों व मंदिरों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस दौरान ऋषि घाटी स्थित सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर में विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने श्रद्धालुओं के साथ बैठक लाइव प्रसारण देखा तो पुष्कर में निकली भव्य शोभायात्रा में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी व राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शामिल हुए.

Ramotsav in Ajmer
Ramotsav in Ajmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:28 PM IST

राममय हुआ अजमेर

अजमेर. श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. कार्यक्रम में जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी मौजूद रहे. वहीं, इस ऐतिहासिक क्षण को पूरे देश ने देखा और देश में दीपावली मनाई जा रही है. अजमेर के भी हर गली, मोहल्ले व बाजारों को सजाया गया. सुबह से ही नगर में धार्मिक अनुष्ठान और सुंदरकांड पाठ के आयोजन हो रहे हैं. साथ ही दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्रीराम की आरती की गई. इसके अलावा कई जगहों पर सामूहिक रूप से अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा गया.

श्रद्धालुओं संग देवनानी ने की आरती : अजमेर के ऋषि घाटी स्थित सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और एक साथ बैठकर सभी ने कार्यक्रम को देखा. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लोगों के साथ बैठकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते नजर आए. वहीं, कार्यक्रम के उपरांत मंदिर में आरती की गई.

इसे भी पढ़ें - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा LIVE : पीएम मोदी ने 11 दिन का उपवास तोड़ा, सीएम ने भेंट की मंदिर की प्रतिकृति

अजमेर के प्रमुख मंदिरों में हुई आरती : अजमेर के बजरंगगढ़ स्थित श्री सीता राम मंदिर, अंबे माता मंदिर, बजरंगढ़ मंदिर, आगरा गेट गणेश मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्रीनगर रोड स्थित धुनी वाले हनुमान मंदिर, गुलाब बाड़ी स्थित शिव मंदिर, पुष्कर के रघुनाथ शाह मंदिर, वराह मंदिर, केकड़ी में बागरा ग्राम स्थित प्रसिद्ध वराह मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में भव्य धार्मिक अनुष्ठान व आरती हुई. साथ ही प्रसाद वितरण किया गया.

श्रीराम नाम संग्रह परिक्रमा : आठ दिवसीय भगवान श्रीराम नाम संग्रह बैंक की ओर से आयोजित परिक्रमा कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यहां भी एलइडी पर भक्तों ने सामूहिक रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा.

स्पीकर देवनानी ने कही ये बात : विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारतवासियों का 500 वर्ष पुराना सपना आज साकार हुआ है. 1990 में अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया और रथ यात्रा निकाली. उसमें लाखों लोग शामिल हुए थे, जिन्होंने अयोध्या में कारसेवा की. हजारों लोगों ने इस संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी. 75 वर्ष तक भगवान श्रीराम टेंट में रहे. 500 वर्ष तक पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष चलता रहा, लेकिन पीएम मोदी जब सत्ता में आए तो उन्होंने भारतवासियों के सपने को साकार करने का काम किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद मंदिर निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो गई और आज रामलला अपने स्थान पर विराज गए.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं

इधर, ब्रह्म नगरी पुष्कर भी राममय नजर आया. तीर्थराज गुरु पुष्कर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुष्कर में भी खुशियां मनाई गई. अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी व राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

राम के जयकारों से गुंजा पुष्कर : जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के अलावा पुष्कर के सभी प्राचीन मंदिरों में रामोत्सव मनाया गया. मंदिरों में शानदार सजावट की गई. साथ ही सभी मंदिरों में आरती हुई. वहीं, पुष्कर में निकली शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों ने जमकर श्रीराम के जयकारे लगाए. इस शोभायात्रा में सांसद भागीरथ चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें - श्री राम का वंशज जयपुर राजपरिवार, अयोध्या की सुरक्षा और संवारने के किए काम

मंत्री ने कही ये बात : मौके पर मीडिया से मुताबिक हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान हुए हैं. इसके लिए हमारे पूर्वज संघर्ष करते आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और देश ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व ने इस ऐतिहासिक क्षण को देखा है. वहीं, सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आज राष्ट्र की भी प्राण प्रतिष्ठा हुई है. यह हम सबके लिए गर्व की बात है.

राममय हुआ अजमेर

अजमेर. श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. कार्यक्रम में जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी मौजूद रहे. वहीं, इस ऐतिहासिक क्षण को पूरे देश ने देखा और देश में दीपावली मनाई जा रही है. अजमेर के भी हर गली, मोहल्ले व बाजारों को सजाया गया. सुबह से ही नगर में धार्मिक अनुष्ठान और सुंदरकांड पाठ के आयोजन हो रहे हैं. साथ ही दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्रीराम की आरती की गई. इसके अलावा कई जगहों पर सामूहिक रूप से अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा गया.

श्रद्धालुओं संग देवनानी ने की आरती : अजमेर के ऋषि घाटी स्थित सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और एक साथ बैठकर सभी ने कार्यक्रम को देखा. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लोगों के साथ बैठकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते नजर आए. वहीं, कार्यक्रम के उपरांत मंदिर में आरती की गई.

इसे भी पढ़ें - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा LIVE : पीएम मोदी ने 11 दिन का उपवास तोड़ा, सीएम ने भेंट की मंदिर की प्रतिकृति

अजमेर के प्रमुख मंदिरों में हुई आरती : अजमेर के बजरंगगढ़ स्थित श्री सीता राम मंदिर, अंबे माता मंदिर, बजरंगढ़ मंदिर, आगरा गेट गणेश मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्रीनगर रोड स्थित धुनी वाले हनुमान मंदिर, गुलाब बाड़ी स्थित शिव मंदिर, पुष्कर के रघुनाथ शाह मंदिर, वराह मंदिर, केकड़ी में बागरा ग्राम स्थित प्रसिद्ध वराह मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में भव्य धार्मिक अनुष्ठान व आरती हुई. साथ ही प्रसाद वितरण किया गया.

श्रीराम नाम संग्रह परिक्रमा : आठ दिवसीय भगवान श्रीराम नाम संग्रह बैंक की ओर से आयोजित परिक्रमा कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यहां भी एलइडी पर भक्तों ने सामूहिक रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा.

स्पीकर देवनानी ने कही ये बात : विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारतवासियों का 500 वर्ष पुराना सपना आज साकार हुआ है. 1990 में अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया और रथ यात्रा निकाली. उसमें लाखों लोग शामिल हुए थे, जिन्होंने अयोध्या में कारसेवा की. हजारों लोगों ने इस संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी. 75 वर्ष तक भगवान श्रीराम टेंट में रहे. 500 वर्ष तक पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष चलता रहा, लेकिन पीएम मोदी जब सत्ता में आए तो उन्होंने भारतवासियों के सपने को साकार करने का काम किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद मंदिर निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो गई और आज रामलला अपने स्थान पर विराज गए.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं

इधर, ब्रह्म नगरी पुष्कर भी राममय नजर आया. तीर्थराज गुरु पुष्कर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुष्कर में भी खुशियां मनाई गई. अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी व राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

राम के जयकारों से गुंजा पुष्कर : जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के अलावा पुष्कर के सभी प्राचीन मंदिरों में रामोत्सव मनाया गया. मंदिरों में शानदार सजावट की गई. साथ ही सभी मंदिरों में आरती हुई. वहीं, पुष्कर में निकली शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों ने जमकर श्रीराम के जयकारे लगाए. इस शोभायात्रा में सांसद भागीरथ चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें - श्री राम का वंशज जयपुर राजपरिवार, अयोध्या की सुरक्षा और संवारने के किए काम

मंत्री ने कही ये बात : मौके पर मीडिया से मुताबिक हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान हुए हैं. इसके लिए हमारे पूर्वज संघर्ष करते आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और देश ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व ने इस ऐतिहासिक क्षण को देखा है. वहीं, सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आज राष्ट्र की भी प्राण प्रतिष्ठा हुई है. यह हम सबके लिए गर्व की बात है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.