ETV Bharat / state

मीडिया जगत के भीष्म पितामह रामोजी राव का निधन, पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू ने बताया योद्धा, विष्णुदेव साय ने भी दी श्रद्धांजलि - Ramoji Rao passes away

Ramoji Rao passes away रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया. शनिवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव ने अंतिम सांस ली. रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़ी हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. रामोजी राव ने 1996 में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण किया था. cm Vishnudeo sai tribute to ramoji rao

Ramoji Rao passes away
मीडिया जगत के भीष्म पितामह रामोजी राव का निधन (रामोजी राव (ETV Bharat))
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:53 PM IST

रायपुर : भारत के मीडिया जगत की बड़ी हस्ती रामोजी राव अब हमारे बीच नहीं हैं.रामोजी ने ना सिर्फ मीडिया के लिए अपना पूरा जीवन दिया.बल्कि कलाकारों के लिए भी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाई.जिसे पूरी दुनिया रामोजी फिल्म सिटी के नाम से जानती है.रामोजी का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था. 16 नवंबर 1936 में आंध्रप्रदेश के पेडापरुपुडी गांव के किसान परिवार में रामोजी राव का जन्म हुआ. 8 जून शनिवार सुबह हैदराबाद के निजी अस्पताल में रामोजी राव ने अंतिम सांस ली है.

1969 में मीडिया इंडस्ट्री में रखा कदम : रामोजी राव को मीडिया जगत का भीष्म पितामह कहा जाए तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी. अपने सरल स्वभाव और दूरगामी सोच के कारण रामोजी हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे. 1969 में एक पत्रिका से उन्होंने अपने मीडिया जीवन की शुरुआत की थी. जहां एक ओर आज मीडिया हाउस कॉरोपोरेट में तब्दील हो गए हैं,वहीं दूसरी तरफ रामोजी राव के लिए मीडिया बिजनेस करने का संसाधन कभी नहीं रहा.उनका मानना था कि लोगों की तकलीफ और दुख दर्द को समाज और सरकार के सामने लाने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.इसलिए जो खबर लोगों के हित से जुड़ी है उसे जरुर सभी के सामने आना चाहिए. रामोजी राव रामोजी ग्रुप के प्रमुख भी थे. जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन फैसेलिटीज, तेलुगु न्यूज पेपर ईनाडु, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं.

पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित थे रामोजी राव : रामोजी कभी भी किसी व्यवसाय को शुरु करने के बाद उसे ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए जाने जाते हैं. उनके अन्य कारोबारों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं. रामोजी राव को तेलुगु सिनेमा और मीडिया में उनके योगदान के लिए कई सम्मान और पुरस्कार भी मिले. जिसमें रामोजी राव को 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा रामोजी राव को रामिनेनी फाउंडेशन पुरस्कार और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुका है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त की: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के एक दिग्गज को खो दिया है. एक नवोन्मेषी उद्यमी के रूप में उन्होंने कई उपक्रमों की शुरुआत की. इनमें ईनाडु अखबार, ईटीवी न्यूज नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी शामिल हैं. पद्म विभूषण से सम्मानित, वे इसलिए सफल हुए क्योंकि उनका दृष्टिकोण अनिवार्य रूप से समाज में निहित था. इस उद्योग में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने निधन पर जताया शोक : रामोजी राव के निधन के बाद पूरे भारत में शोक की लहर है.बड़ी बड़ी हस्तियों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त की है.प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के मीडिया और फिल्म उद्योग में जुड़े योगदान के लिए रामोजी के कामों की प्रशंसा भी की.

''श्री रामोजी राव गरू का निधन अत्यंत दुःखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये. रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले.इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।''- नरेंद्र मोदी,प्रधानमंत्री

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख : वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

''मशहूर रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और प्रतिष्ठित मीडिया समूह ईटीवी के मालिक श्री रामोजी राव के निधन का समाचार दुःखद है. मीडिया और फिल्म जगत में उनके उल्लेखनीय कार्यों को सदैव याद किया जाएगा. भगवान बालाजी से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों, उनके चाहने वालों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.'' -विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी दी श्रद्धांजलि : ईटीवी मीडिया समूह के प्रमुख, रामोजी फ़िल्म सिटी के संस्थापक श्री रामो जी राव का निधन देश के कला एवं मीडिया जगत की अपूरणीय छति है. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दें.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी किया नमन : ETV समूह के चेयरमैन श्री रामोजी राव जी के निधन के साथ ही मीडिया क्षेत्र के एक दैदीप्यमान नक्षत्र का अस्त हुआ है. ईनाडु अखबार, ETV समाचार और रामोजी फिल्म सिटी जैसे उपक्रमों से उन्होंने भारत की सूचना क्रांति में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया. दुःख की इस घड़ी में मेरी पूर्ण संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें दुःख सहन करने का सामर्थ्य और मृतात्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति: भूपेश बघेल,पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

वहीं, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

''आज रामोजी कंपनी समूह के चेयरमैन श्री रामोजी राव के निधन से बहुत बड़ा सदमा लगा है.एक साधारण परिवार में जन्मे और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले श्री रामोजी राव के निधन से बहुत दुख हुआ.एक अक्षर योद्धा के रूप में, श्री रामोजी ने तेलुगु राज्यों और देश को कई सेवाएं प्रदान कीं. श्री रामोजी तेलुगु लोगों की संपत्ति हैं जिन्होंने उनके जीवन पर सबसे प्रभावशाली छाप छोड़ी. उनका निधन न केवल तेलुगु लोगों के लिए और देश के लिए भी एक बड़ी क्षति है. समाज के कल्याण के लिए अथक प्रयास करने की उनकी प्रसिद्धि शाश्वत है. आज ग्रुप कंपनियों की स्थापना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. श्री रामोजी का मीडिया के क्षेत्र में एक अनोखा युग था. अनेक चुनौतियों और समस्याओं को पार करते हुए श्री रामोजी राव ने जिस प्रकार बिना हार माने मूल्यों के साथ संगठन को चलाया, वह सभी के लिए आदर्श है,अपने दशकों के सफर में श्री रामोजी राव ने हमेशा लोगों की भलाई और समाज के कल्याण के लिए काम किया है.वह मीडिया के क्षेत्र में शिखर पुरुष थे और हम इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब नहीं रहे. मैं श्रीरामोजी राव से मैं 4 दशकों से जुड़ा हूं. उनका अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने का अंदाज़ मुझे उनके करीब ले आया. समस्याओं से लड़ने में वह मेरे लिए एक प्रेरणा हैं.' लोगों को अच्छी नीतियां प्रदान करने में श्री रामोजी के सुझाव और सलाह हमेशा शीर्ष पर रहे. श्री रामोजी के निधन पर उनके परिवार के सदस्यों और ईनाडु ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के कर्मचारियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि रामोजी राव की आत्मा को शांति मिले.'' चंद्रबाबू नायडू, अध्यक्ष, टीडीपी

1996 में बनाई फिल्म सिटी : रामोजी राव की सबसे बड़ी उपलब्धि 1996 में बनाई गई रामोजी फिल्म सिटी को माना जाता है. रामोजी फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली है. रामोजी फिल्म सिटी ना केवल फिल्म स्टूडियो है, बल्कि यह एक पर्यटक आकर्षण का केंद्र भी है. इसमें बड़े बड़े फिल्म सेट, गार्डन, होटल और फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं.

राव को सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास में विभिन्न पहलों का समर्थन किया, जिससे अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. रामोजी राव की विरासत उनकी उपलब्धियों से कहीं आगे तक है. उन्हें एक दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने न केवल भारतीय सिनेमा को बदला बल्कि मीडिया पेशेवरों की कई पीढ़ियों को भी प्रेरित किया.

रामोजी फिल्म सिटी एक जादुई जगह! जहां कल्पना भी बनती है हकीकत

'किसान पुत्र' रामोजी राव : किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा पूरा जीवन

रायपुर : भारत के मीडिया जगत की बड़ी हस्ती रामोजी राव अब हमारे बीच नहीं हैं.रामोजी ने ना सिर्फ मीडिया के लिए अपना पूरा जीवन दिया.बल्कि कलाकारों के लिए भी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाई.जिसे पूरी दुनिया रामोजी फिल्म सिटी के नाम से जानती है.रामोजी का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था. 16 नवंबर 1936 में आंध्रप्रदेश के पेडापरुपुडी गांव के किसान परिवार में रामोजी राव का जन्म हुआ. 8 जून शनिवार सुबह हैदराबाद के निजी अस्पताल में रामोजी राव ने अंतिम सांस ली है.

1969 में मीडिया इंडस्ट्री में रखा कदम : रामोजी राव को मीडिया जगत का भीष्म पितामह कहा जाए तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी. अपने सरल स्वभाव और दूरगामी सोच के कारण रामोजी हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे. 1969 में एक पत्रिका से उन्होंने अपने मीडिया जीवन की शुरुआत की थी. जहां एक ओर आज मीडिया हाउस कॉरोपोरेट में तब्दील हो गए हैं,वहीं दूसरी तरफ रामोजी राव के लिए मीडिया बिजनेस करने का संसाधन कभी नहीं रहा.उनका मानना था कि लोगों की तकलीफ और दुख दर्द को समाज और सरकार के सामने लाने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.इसलिए जो खबर लोगों के हित से जुड़ी है उसे जरुर सभी के सामने आना चाहिए. रामोजी राव रामोजी ग्रुप के प्रमुख भी थे. जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन फैसेलिटीज, तेलुगु न्यूज पेपर ईनाडु, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं.

पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित थे रामोजी राव : रामोजी कभी भी किसी व्यवसाय को शुरु करने के बाद उसे ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए जाने जाते हैं. उनके अन्य कारोबारों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं. रामोजी राव को तेलुगु सिनेमा और मीडिया में उनके योगदान के लिए कई सम्मान और पुरस्कार भी मिले. जिसमें रामोजी राव को 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा रामोजी राव को रामिनेनी फाउंडेशन पुरस्कार और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुका है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त की: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के एक दिग्गज को खो दिया है. एक नवोन्मेषी उद्यमी के रूप में उन्होंने कई उपक्रमों की शुरुआत की. इनमें ईनाडु अखबार, ईटीवी न्यूज नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी शामिल हैं. पद्म विभूषण से सम्मानित, वे इसलिए सफल हुए क्योंकि उनका दृष्टिकोण अनिवार्य रूप से समाज में निहित था. इस उद्योग में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने निधन पर जताया शोक : रामोजी राव के निधन के बाद पूरे भारत में शोक की लहर है.बड़ी बड़ी हस्तियों ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त की है.प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के मीडिया और फिल्म उद्योग में जुड़े योगदान के लिए रामोजी के कामों की प्रशंसा भी की.

''श्री रामोजी राव गरू का निधन अत्यंत दुःखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये. रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले.इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।''- नरेंद्र मोदी,प्रधानमंत्री

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख : वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

''मशहूर रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और प्रतिष्ठित मीडिया समूह ईटीवी के मालिक श्री रामोजी राव के निधन का समाचार दुःखद है. मीडिया और फिल्म जगत में उनके उल्लेखनीय कार्यों को सदैव याद किया जाएगा. भगवान बालाजी से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों, उनके चाहने वालों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.'' -विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी दी श्रद्धांजलि : ईटीवी मीडिया समूह के प्रमुख, रामोजी फ़िल्म सिटी के संस्थापक श्री रामो जी राव का निधन देश के कला एवं मीडिया जगत की अपूरणीय छति है. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दें.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी किया नमन : ETV समूह के चेयरमैन श्री रामोजी राव जी के निधन के साथ ही मीडिया क्षेत्र के एक दैदीप्यमान नक्षत्र का अस्त हुआ है. ईनाडु अखबार, ETV समाचार और रामोजी फिल्म सिटी जैसे उपक्रमों से उन्होंने भारत की सूचना क्रांति में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया. दुःख की इस घड़ी में मेरी पूर्ण संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें दुःख सहन करने का सामर्थ्य और मृतात्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति: भूपेश बघेल,पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

वहीं, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

''आज रामोजी कंपनी समूह के चेयरमैन श्री रामोजी राव के निधन से बहुत बड़ा सदमा लगा है.एक साधारण परिवार में जन्मे और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले श्री रामोजी राव के निधन से बहुत दुख हुआ.एक अक्षर योद्धा के रूप में, श्री रामोजी ने तेलुगु राज्यों और देश को कई सेवाएं प्रदान कीं. श्री रामोजी तेलुगु लोगों की संपत्ति हैं जिन्होंने उनके जीवन पर सबसे प्रभावशाली छाप छोड़ी. उनका निधन न केवल तेलुगु लोगों के लिए और देश के लिए भी एक बड़ी क्षति है. समाज के कल्याण के लिए अथक प्रयास करने की उनकी प्रसिद्धि शाश्वत है. आज ग्रुप कंपनियों की स्थापना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. श्री रामोजी का मीडिया के क्षेत्र में एक अनोखा युग था. अनेक चुनौतियों और समस्याओं को पार करते हुए श्री रामोजी राव ने जिस प्रकार बिना हार माने मूल्यों के साथ संगठन को चलाया, वह सभी के लिए आदर्श है,अपने दशकों के सफर में श्री रामोजी राव ने हमेशा लोगों की भलाई और समाज के कल्याण के लिए काम किया है.वह मीडिया के क्षेत्र में शिखर पुरुष थे और हम इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब नहीं रहे. मैं श्रीरामोजी राव से मैं 4 दशकों से जुड़ा हूं. उनका अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने का अंदाज़ मुझे उनके करीब ले आया. समस्याओं से लड़ने में वह मेरे लिए एक प्रेरणा हैं.' लोगों को अच्छी नीतियां प्रदान करने में श्री रामोजी के सुझाव और सलाह हमेशा शीर्ष पर रहे. श्री रामोजी के निधन पर उनके परिवार के सदस्यों और ईनाडु ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के कर्मचारियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि रामोजी राव की आत्मा को शांति मिले.'' चंद्रबाबू नायडू, अध्यक्ष, टीडीपी

1996 में बनाई फिल्म सिटी : रामोजी राव की सबसे बड़ी उपलब्धि 1996 में बनाई गई रामोजी फिल्म सिटी को माना जाता है. रामोजी फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली है. रामोजी फिल्म सिटी ना केवल फिल्म स्टूडियो है, बल्कि यह एक पर्यटक आकर्षण का केंद्र भी है. इसमें बड़े बड़े फिल्म सेट, गार्डन, होटल और फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं.

राव को सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास में विभिन्न पहलों का समर्थन किया, जिससे अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. रामोजी राव की विरासत उनकी उपलब्धियों से कहीं आगे तक है. उन्हें एक दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने न केवल भारतीय सिनेमा को बदला बल्कि मीडिया पेशेवरों की कई पीढ़ियों को भी प्रेरित किया.

रामोजी फिल्म सिटी एक जादुई जगह! जहां कल्पना भी बनती है हकीकत

'किसान पुत्र' रामोजी राव : किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा पूरा जीवन

Last Updated : Jun 8, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.