ETV Bharat / state

न्याय की आस में जनसुनवाई में पहुंचे 'रामलला', 8 साल से काट रहे अधिकारियों के चक्कर - RAMLALA CHHATARPUR JANSUNWAI

छतरपुर जिले के नोगांव थाना इलाके के कुलवारा धनुषधारी मंदिर का मामला. पुजारी का आरोप, मंदिर की जमीन खाली नहीं कर रहे दबंग.

Ramlala arrived at the public hearing chhatarpur
रामलला परिवार के साथ पहुँचे जनसुनवाई में (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:46 PM IST

छतरपुर: बुंदेलखंड में दबंगों के दबदबे के आगे भगवान राम लला भी परेशान दिखाई दे रहे हैं. तभी तो एक पुजारी 8 साल से भगवान को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. आज जनसुनवाई में बैठे अफसर हैरत में पड़ गए जब पूरे राम दरबार के साथ न्याय के लिए जनसुवाई में पहुंच गए. पुजारी ने आरोप लगाए हैं कि कोर्ट से न्याय मिलने के बावजूद तहसीलदार और पटवारी भगवान के साथ अन्याय पर उतारू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:

राजसी ठाठ-बाट में बाबा महाकाल, धारण किया मनमहेश का रूप, कार्तिक मास की निकली पहली सवारी

श्री द्वारिकाधीश अपना धाम छोड़ 3 दिन के लिए यहां पहुंचे, मेहमाननवाजी को बेताब भक्त

दरसल मामला छतरपुर जिले के नोगांव थाना इलाके के कुलवारा धनुषधारी मंदिर की जमीन का है. पुजारी पुरुषोत्तम नायक 2016 से मंदिर की जमीन का केस लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह 2022 में सिविल न्यायालय से जमीन का केस भी जीत चुके हैं. लेकिन गांव के दबंग हनुमान जी की जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं. कहा कि उन्होंने नोगांव तहसीलदार और संबंधित पटवारी को केस की कॉपी दी, हाथ जोड़े लेकिन आज तक जमीन खाली नहीं हो सकी.

रामलला परिवार के साथ पहुँचे जनसुनवाई में (Etv Bharat)

मंदिर के पुजारी 2022 में सिविल न्यायालय से जीत चुके हैं केस

इससे आहत होकर पुजारी आज हनुमान जी सहित पूरा राम दरबार लेकर कलेक्टर पार्थ जैसवाल की जनसुवाई में पहुंच गए और भगवान को न्याय दिलाने की मांग करने लगे. मामले में पुजारी रहसविहारी शरण उर्फ सुरेन्द्र नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोर्ट की अवमानना की जा रही है. दो बार 2016 और 2022 में कोर्ट से जीत चुके हैं. लेकिन अधिकारी दबंगों के खिलाफ कोई करवाई नहीं कर रहे हैं.

नोगांव SDM ने कहा, मंदिर पंचायत के अधीन

इस बारे में नोगांव SDM विशा माधवानी से बात हुई तो उन्होंने बताया शिकायतकर्ता ने कोर्ट का जजमेंट दिया है. उन्होंने मंदिर के पुजारी होने की हैसियत से कोर्ट में परिवाद दायर किया था कि मंदिर की जमीन पर 3 लोगो ने कब्जा किया है. कोर्ट ने आदेश किया मंदिर की जमीन को उन तीन लोगों के कब्जे से हटाया जाए. कोर्ट के आदेश के बाद वे तीनों मंदिर की जमीन को छोड़ कर चले गए.

कानूनी तौर पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता को मंदिर का पुजारी माना है. हमने खसरे में भी उनका नाम दर्ज कर दिया है. लेकिन वह शासकीय मंदिर नहीं है. ग्राम सभा अपने हिसाब से पुजारी बदल लेती है, क्योंकि वह मंदिर पंचायत के अधीन है. इसलिए पंचायत की देख रेख में रहता है. पंचायत जिसको चाहेगी उसको रखेगी.

छतरपुर: बुंदेलखंड में दबंगों के दबदबे के आगे भगवान राम लला भी परेशान दिखाई दे रहे हैं. तभी तो एक पुजारी 8 साल से भगवान को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. आज जनसुनवाई में बैठे अफसर हैरत में पड़ गए जब पूरे राम दरबार के साथ न्याय के लिए जनसुवाई में पहुंच गए. पुजारी ने आरोप लगाए हैं कि कोर्ट से न्याय मिलने के बावजूद तहसीलदार और पटवारी भगवान के साथ अन्याय पर उतारू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:

राजसी ठाठ-बाट में बाबा महाकाल, धारण किया मनमहेश का रूप, कार्तिक मास की निकली पहली सवारी

श्री द्वारिकाधीश अपना धाम छोड़ 3 दिन के लिए यहां पहुंचे, मेहमाननवाजी को बेताब भक्त

दरसल मामला छतरपुर जिले के नोगांव थाना इलाके के कुलवारा धनुषधारी मंदिर की जमीन का है. पुजारी पुरुषोत्तम नायक 2016 से मंदिर की जमीन का केस लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह 2022 में सिविल न्यायालय से जमीन का केस भी जीत चुके हैं. लेकिन गांव के दबंग हनुमान जी की जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं. कहा कि उन्होंने नोगांव तहसीलदार और संबंधित पटवारी को केस की कॉपी दी, हाथ जोड़े लेकिन आज तक जमीन खाली नहीं हो सकी.

रामलला परिवार के साथ पहुँचे जनसुनवाई में (Etv Bharat)

मंदिर के पुजारी 2022 में सिविल न्यायालय से जीत चुके हैं केस

इससे आहत होकर पुजारी आज हनुमान जी सहित पूरा राम दरबार लेकर कलेक्टर पार्थ जैसवाल की जनसुवाई में पहुंच गए और भगवान को न्याय दिलाने की मांग करने लगे. मामले में पुजारी रहसविहारी शरण उर्फ सुरेन्द्र नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोर्ट की अवमानना की जा रही है. दो बार 2016 और 2022 में कोर्ट से जीत चुके हैं. लेकिन अधिकारी दबंगों के खिलाफ कोई करवाई नहीं कर रहे हैं.

नोगांव SDM ने कहा, मंदिर पंचायत के अधीन

इस बारे में नोगांव SDM विशा माधवानी से बात हुई तो उन्होंने बताया शिकायतकर्ता ने कोर्ट का जजमेंट दिया है. उन्होंने मंदिर के पुजारी होने की हैसियत से कोर्ट में परिवाद दायर किया था कि मंदिर की जमीन पर 3 लोगो ने कब्जा किया है. कोर्ट ने आदेश किया मंदिर की जमीन को उन तीन लोगों के कब्जे से हटाया जाए. कोर्ट के आदेश के बाद वे तीनों मंदिर की जमीन को छोड़ कर चले गए.

कानूनी तौर पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता को मंदिर का पुजारी माना है. हमने खसरे में भी उनका नाम दर्ज कर दिया है. लेकिन वह शासकीय मंदिर नहीं है. ग्राम सभा अपने हिसाब से पुजारी बदल लेती है, क्योंकि वह मंदिर पंचायत के अधीन है. इसलिए पंचायत की देख रेख में रहता है. पंचायत जिसको चाहेगी उसको रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.