पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो पर जमकर निशाना साधा. रामकृपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस आम जनता का धन छीन कर अल्पसंख्यकों के बीच बांटना चाहती है. रामकृपाल यादव ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पर भी निशाना साधा.
जनता सब समझ रही हैः राम कृपाल ने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में विरासत टैक्स की बात की है. यानी आप जो मेहनत से कमाएंगे वह आपके परिवार का नहीं होगा बल्कि आधा धन टैक्स के रूप में ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में अब लोग समझ गए हैं. लोग उनके साथ जाने वाले नहीं हैं. चाहे विपक्षी दल कोई भी हो जिसने भी इस मेनिफेस्टो का समर्थन किया है, जनता उन्हें चुनावी मैदान में हराने का काम कर रही है.
"आम जनता ने इन बातों को समझ लिया है. हमें लगता है कि जिस तरह से दो चरण में वोटिंग हुई है, एनडीए के उम्मीदवार को लोगों ने साथ दिया है और इस बार हम लोग 400 पार का जो नारा दिए हैं वह नारा निश्चित तौर पर सच साबित होने जा रहा है."- रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद
मनमोहन सिंह के बयान पर महागठबंधन को घेरा: रामकृपाल यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10 सालों से गरीब कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. देश की जनता को इससे फायदा भी हुआ है. जनता निश्चित तौर पर चाहती है कि फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही आएं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जो कहा था कि देश की संपत्ति पर सबसे पहला हक अल्पसंख्यकों का है इस पर कांग्रेस या राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों जवाब क्यों नहीं देती है.
इसे भी पढ़ेंः 'भारी डिप्रेशन में है बीजेपी', तेजस्वी यादव ने कहा- 'दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए' - Tejashwi Yadav
इसे भी पढ़ेंः सैम पित्रोदा के विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने के बयान पर मचा बवाल, पार्टी ने दी सफाई - Sam PITRODA On Tax