रामगढ़: जिले के मांडू थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी पीयूष पांडे ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. इससे अवैध कोयला कारोबार को बढ़ावा देने वालों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) ने रामगढ़ जाकर अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी की. इसके बाद एसपी पीयूष पांडे ने मांडू थाना प्रभारी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया. ईंट भट्ठा से एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त कर मांडू थाने को सुपूर्द कर दिया गया.
अवैध कोयला कारोबार की लगातार मिल रही थी शिकायत: आपको बता दें कि रामगढ़ जिले के मांडू क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार की सूचना लगातार पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिल रही थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने कई बार चेतावनी जारी की कि किसी भी हालत में अवैध कोयला की तस्करी नहीं होनी चाहिए. लेकिन थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया. लगातार सूचना मिल रही थी कि मांडू थाना क्षेत्र से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित क्यूआरटी ने छापेमारी कर अवैध कोयला लदे दो वाहनों को जब्त कर लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
थाना प्रभारी को दी गई थी कई बार चेतावनी: इस मामले में एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि मेरे कार्यालय से मांडू थाना प्रभारी अवधेश कुमार को अवैध कोयला भंडारण और परिवहन रोकने के लिए कई बार लिखित चेतावनी दी गई, लेकिन मांडू थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने अवैध कोयला तस्करी रोकने में कोई दिलचस्पी न दिखाते हुए कोई पहल नहीं की. इस कारण मांडू थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गिर गया खाकी का इमान, फेंके हुए पैसे उठा रही है पुलिस! जानिए क्या है पूरी कहानी
यह भी पढ़ें: धनबाद के निशा फूड प्रोडक्ट कंपनी में छापेमारी, हजारों टन अवैध कोयला जब्त
यह भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में की छापेमारी, कई सौ टन कोयला बरामद