नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडरी मनीष सिसोदिया की 17 महीने बाद जेल से रिहाई से उत्साहित AAP ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 16 अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी में पदयात्रा अभियान चला रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. सिसोदिया के इस पद यात्र दावे पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
'आरोप मुक्त नहीं हुए हैं मनीष सिसोदिया'
बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने सिसोदिया के पद यात्र पर तंज कसते हुए कहा कि, 'आम जनता और गरीब लोगों को आम आदमी पार्टी वाले गुमराह कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया को कोई तीन-चार महीने में बेल नहीं मिली बल्कि 17 महीने जेल में रहने के बाद बेल मिली है. ईडी ने कहा था कि, इन लोगों ने जो शराब घोटाला किया उसके लिए जिस फोन का इस्तेमाल किया गया उस फोन को तोड़ दिया गया. फोन का डेटा भी डिलीट कर दिया गया था. जांच पूरी हो गई है लेकिन मामला अभी कोर्ट में है. उनको सिर्फ बेल मिला है आरोप मुक्त नहीं हुए हैं."
यह भी पढ़ें- दिल्ली को गैस चैंबर बनने से बचाने के बजाए प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं मंत्री आतिशी: सांसद बांसुरी स्वराज
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि, सिसोदिया ने शराब घोटाले में पैसा गबन किया, ऐसे मामले में जो धाराएं लगाई जाती है वह लगी है, वह जनता को गुमराह कर रहे हैं, दिल्ली की जनता की समस्या पर आम आदमी पार्टी कोई ध्यान नहीं देती. 2018 से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रहा है,सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में नालों में गिरने से मासूमों की जान जा रही है. केजरीवाल सरकार सिर्फ दूसरे पर आरोप लगाती है.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप