ETV Bharat / state

दिल्ली में जल संकट: रमेश बिधूड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ओखला जल बोर्ड ऑफिस पर किया प्रदर्शन - water crisis in delhi - WATER CRISIS IN DELHI

राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर ओखला औद्योगिक क्षेत्र जल बोर्ड ऑफिस पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

delhi news
दिल्ली में जल संकट पर भाजपा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच लगातार राजनीति हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित जल बोर्ड के ऑफिस पर पानी की किलत को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र जल बोर्ड ऑफिस पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. रमेश बिधूड़ी ने पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जल बोर्ड ऑफिस पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी के कुव्यवस्था के कारण दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हुआ है और दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता इस समस्या का समाधान करने के बजाय नौटंकी करने में लगे हैं. जल मंत्री आतिशी नौटंकी कर अनशन पर बैठी है.

ये भी पढ़ें: आतिशी के पानी सत्याग्रह टैंट के आसपास कड़ी सुरक्षा, भारी तादाद में महिला पुलिस बल तैनात

बता दें कि राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट से दिल्ली की जनता बीते लंबे समय से जूझ रही हैं. लाखों लोग पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में सियासत हो रही है. भाजपा दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आप को जिम्मेदार ठहरा रही है और आरोप लगा रही है कि दिल्ली में पानी की कालाबाजारी हो रही है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसको व्यवस्थित नहीं किया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी, भाजपा शासित हरियाणा पर आरोप लगा रही है कि राजनीति के तहत हरियाणा सरकार पानी को रोक रही है. जिसके कारण दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हुआ है. वहीं इस मुद्दे को लेकर आतिशी अनशन पर बैठी है.

ये भी पढ़ें: जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सिर्फ एक छलावा- बासुंरी स्वराज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच लगातार राजनीति हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित जल बोर्ड के ऑफिस पर पानी की किलत को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र जल बोर्ड ऑफिस पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. रमेश बिधूड़ी ने पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जल बोर्ड ऑफिस पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी के कुव्यवस्था के कारण दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हुआ है और दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता इस समस्या का समाधान करने के बजाय नौटंकी करने में लगे हैं. जल मंत्री आतिशी नौटंकी कर अनशन पर बैठी है.

ये भी पढ़ें: आतिशी के पानी सत्याग्रह टैंट के आसपास कड़ी सुरक्षा, भारी तादाद में महिला पुलिस बल तैनात

बता दें कि राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट से दिल्ली की जनता बीते लंबे समय से जूझ रही हैं. लाखों लोग पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में सियासत हो रही है. भाजपा दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आप को जिम्मेदार ठहरा रही है और आरोप लगा रही है कि दिल्ली में पानी की कालाबाजारी हो रही है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसको व्यवस्थित नहीं किया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी, भाजपा शासित हरियाणा पर आरोप लगा रही है कि राजनीति के तहत हरियाणा सरकार पानी को रोक रही है. जिसके कारण दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हुआ है. वहीं इस मुद्दे को लेकर आतिशी अनशन पर बैठी है.

ये भी पढ़ें: जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सिर्फ एक छलावा- बासुंरी स्वराज

Last Updated : Jun 22, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.