नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर में रविवार को अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की. कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया. मन की बात के 109वें एपिसोड के माध्यम से जनमानस से जुड़ते हुए महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से उठाया गया.
सांसद बिधूड़ी ने कहा कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी ने संभाली है तब से देश विकास की राह पर चल रहा है. प्रधानमंत्री ने एक नारा दिया था सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास, इसी नारे के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता या फिर कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में जुटे हैं.
बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो किसी भी जाति धर्म के लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती. सभी लोगों को समान मानती है और सभी लोगों के विकास के लिए कार्य करती है. पहले अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता था. कोई उनके बारे में कोई नहीं सोचता था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की सीटों में भी ज्यादातर अनुसूचित जाति के लोगों को हिस्सा दिया.
राष्ट्र के साथ पीएम मोदी की मन की बात: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात के 109वें एपिसोड के माध्यम से जनमानस से जुड़ते हुए महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से उठाया. पीएम मोदी ने अलग अलग बिंदुओं से महिलाओं की भूमिका को भी खूब सराहा. इस मौके पर रोहिणी सेक्टर 19 में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ अल्का गुर्जर पहुंची, और कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी को सुना, जिसके बाद उन्होंने पीएम की बातों की जमकर प्रशंसा की
गौरतलब है कि इससे पहले गणतंत्र दिवस के दौरान भी महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला था. परेड के दौरान यहां महिलाओं की अलग अलग टुकड़ियों की शक्ति के प्रदर्शन को लोगों ने भी खूब सराहा. इसी को लेकर पीएम मोदी ने भी अपने इस मन की बात के एडिशन में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से उठाया.