जयपुर. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान बाजी में भी तल्खी देखने को मिल रही है. कुछ जगहों पर तो नेताओं की ओर से अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसी तरह का एक मामला अजमेर लोकसभा सीट पर सामने आया है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की है. किसान आंदोलन से जुड़े मामले पर बयान देते हुए चौधरी ने पीएम मोदी अभद्र टिप्पणी की तो भाजपा इस बयान पर भड़क गई. बीजेपी ने रामचंद्र के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. भाजपा ने मांग की है कि इस तरह के बयानों पर अंकुश लगे और चौधरी पर कार्रवाई हो. इसको लेकर निर्वाचन आयोग को शिकायत भी देने की भाजपा ने तैयारी कर ली है.
हताशा और निराशा की बौखलाहट : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलने और टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए. पूर्व में भी संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति के खिलाफ टीएमसी के सांसद ने अपमानजनक टिप्पणी की, जिसका कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वीडियो भी बनाया था. कांग्रेस नेता भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने से बाज आएं. अपने नेताओं के नाम पर चुनाव लड़ने के बजाय भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणियों करके कांग्रेस नेता सुर्खियों में रहना चाहते है. धनकड़ ने कहा कि अजमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की पीएम मोदी पर टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे. कांग्रेस के नेताओं में इस कदर हताशा और निराशा है कि आए दिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाए कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार से खुश है और इस बार प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हैट्रिक लगेगी.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी ने भगवान को किया चैलेंज, इसलिए लगा मोदी और भाजपा को रामजी का श्राप: रामचंद्र चौधरी - Ram Chandra Chaudhary targets BJP
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता यकीन करेगी और अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा. बता दें कि अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने अपनी एक सभा के कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सरकार किसानों को लेकर तीन काले कानून भी लेकर आई थी, लेकिन जिस तरह से किसानों ने आंदोलन किया उसके आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा. इसके बाद चौधरी ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की जिस पर भाजपा ने एतराज जताया है.