ETV Bharat / state

अलीगढ़ के मदरसे में रामधुन के साथ हुआ रामायण का पाठ, AMU से चंद कदम की दूरी पर है मदरसा - मदरसे में रामधुन

Ramdhun in Aligarh Madrasa: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मदरसे के छात्र भी उत्साहित दिखे. यहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान के दौरान भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया. इस दिन की तैयारी सभी छात्रों ने की थी. यहां मुस्लिम और नॉन मुस्लिम दोनों ही छात्र पढ़ते हैं. शिक्षक भी मुस्लिम के साथ हिंदू हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 2:24 PM IST

अलीगढ़ के मदरसे में रामधुन गाते छात्र और शिक्षक.

अलीगढ़: रामनगरी में जब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय अलीगढ़ के मदरसे में रामघुन पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने खूबसूरती के साथ रामायण का पाठ किया. भजन कीर्तन भी किया गया. मदरसा चाचा नेहरू स्कूल पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी चलाती हैं. जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से चंद कदम की दूरी पर बना हुआ है. इस दौरान छात्रों ने राम दरबार की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की. छात्राओं ने भी आराध्या भगवान राम के लिए भजन गाया. वहीं छात्रों ने दीपक भी जलाए.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास पूरे देश में मनाया जा रहा है. अलीगढ़ के मदरसा चाचा नेहरू में भी छात्रों ने भजन कीर्तन कर हर्षोल्लास से इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया है. इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर को लेकर जितनी खुशी हिंदुओं में है, उससे ज्यादा उत्साह मुसलमान में है और चाचा नेहरू मदरसा में यह देखने को मिला.

अयोध्या में एक तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, तो वहीं मदरसे में राम धुन के साथ भजन कीर्तन किया जा रहा है. यह मदरसा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. इस मदरसे में दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होती है. सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान छात्र उत्साहित दिखे. यहां के शिक्षक कमल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान के दौरान भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया. इस दिन की तैयारी सभी छात्रों ने की थी. कमल ने बताया कि यहां मुस्लिम और नॉन मुस्लिम दोनों ही छात्र पढ़ते हैं. शिक्षक भी मुस्लिम के साथ हिंदू हैं.

एएमयू के पूर्व प्रोफेसर और यहां प्रिंसिपल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं डॉ. मोहम्मद इलियास ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चल रहे हैं. इस अवसर पर मदरसे में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र बहुत खूबसूरती और श्रद्धा के साथ कीर्तन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों ने इसके लिए बहुत मेहनत की.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में विराजे रामलला, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम, देखिए VIDEO

अलीगढ़ के मदरसे में रामधुन गाते छात्र और शिक्षक.

अलीगढ़: रामनगरी में जब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय अलीगढ़ के मदरसे में रामघुन पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने खूबसूरती के साथ रामायण का पाठ किया. भजन कीर्तन भी किया गया. मदरसा चाचा नेहरू स्कूल पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी चलाती हैं. जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से चंद कदम की दूरी पर बना हुआ है. इस दौरान छात्रों ने राम दरबार की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की. छात्राओं ने भी आराध्या भगवान राम के लिए भजन गाया. वहीं छात्रों ने दीपक भी जलाए.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास पूरे देश में मनाया जा रहा है. अलीगढ़ के मदरसा चाचा नेहरू में भी छात्रों ने भजन कीर्तन कर हर्षोल्लास से इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया है. इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर को लेकर जितनी खुशी हिंदुओं में है, उससे ज्यादा उत्साह मुसलमान में है और चाचा नेहरू मदरसा में यह देखने को मिला.

अयोध्या में एक तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, तो वहीं मदरसे में राम धुन के साथ भजन कीर्तन किया जा रहा है. यह मदरसा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. इस मदरसे में दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होती है. सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान छात्र उत्साहित दिखे. यहां के शिक्षक कमल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान के दौरान भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया. इस दिन की तैयारी सभी छात्रों ने की थी. कमल ने बताया कि यहां मुस्लिम और नॉन मुस्लिम दोनों ही छात्र पढ़ते हैं. शिक्षक भी मुस्लिम के साथ हिंदू हैं.

एएमयू के पूर्व प्रोफेसर और यहां प्रिंसिपल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं डॉ. मोहम्मद इलियास ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चल रहे हैं. इस अवसर पर मदरसे में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र बहुत खूबसूरती और श्रद्धा के साथ कीर्तन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों ने इसके लिए बहुत मेहनत की.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में विराजे रामलला, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम, देखिए VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.